Banda Crime : नवजात शिशु को पिता ने पानी भरी नाली में दफनाया, हत्या के शक में पुलिस कर रही पूछताछ
बांदा NOI :- एक सप्ताह के नवजात शिशु को उसके पिता ने खेत में बनी पानी भरी नाली में दफना दिया। ग्रामीणों में उसके प्रति गुस्सा और नफरत का माहौल है। पुलिस ने आरोपित को खेत ले जाकर शव बरामद कर किया। पिता बुखार से मौत होने पर जमीन में दफनाना बता रहे हैं। पुलिस हत्या के शक में पिता व मां से घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कोतवाली के ग्राम सराय जदीद निवासी जलालुद्दीन की पत्नी मैना मंगलवार सुबह सोकर उठी तो उसका सप्ताह भर का जन्मा बच्चा घर में नहीं मिला। परेशान मां ने पूरे घर में उसकी खोजबीन की। पड़ोसियों से बच्चे के बारे में पूछने पर घर के बाहर ग्रामीणों की भी लग गई। ग्रामीणों ने बच्चे के बारे में पिता से सवाल किए तो वह कुछ जवाब नहीं दे रहा था।
इसलिए उन्होंने कोतवाली व डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कड़ाई से बच्चे के बारे में पूछताछ की तो उसने बच्चे को खेतों में बह रही नाली में फेंकना बताया। पुलिस उसे घर से करीब 300 मीटर दूर अताहुसेन के खेत से बह रही नाली के पास ले गई। जहां से पिता ने पानी भरी नाली में दफन बच्चे के शव को बाहर निकाला।
पुलिस नवजात बच्चे को सीएचसी ले गई। मां मैना ने बताया कि सोमवार की रात उसके बेटे को बुखार था। पति जलालुद्दीन से इलाज के लिए कहा था। लेकिन वह उपचार कराने नहीं ले गया। बाद में वह रात में बच्चे के पास सो गई थी।
उधर बच्चे के पिता ने बताया कि बुखार से सुबह बच्चे की मौत हो गई थी। पत्नी बच्चे को देखकर रोएगी। इससे वह उसे नाली में मिट्टी के नीचे दबाया था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री और है । वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। ग्रामीणों के मुताबिक पति व पत्नी का मानसिक संतुलन पूरी तरह सही नहीं रहता है। उनके अंदर घटना को लेकर पिता के विरुद्ध आक्रोश है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा कि पिता की ओर से उसे जिंदा पानी भरी में नाली में दफनाया गया है या मौत के बाद उसे वहां दबाया है।
आरोपित पिता और मां से बच्चे के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने या आरोपित पिता की ओर से अपराध स्वीकार करने के बाद उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments