NOI : - अर्बन एस्टेट निवासी नवीन जिंदल द्वारा होटल में आत्महत्या करने के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर राजा गुज्जर सहित 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार बनाकर नवीन के दोस्त मानिक चौधरी के बयान पर अनिल गुज्जर, राजा गुज्जर, रामप्रसाद गुज्जर, कमल गुप्ता, कुलबीर सोहल, नरेश पूनिया, संजय मलिक, रिंकू, लवनीन खनेजा, रिंकू पर धारा 306 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

नवीन ने अपने सुसाइड नोट में जिक्र किया था कि उपराेक्त लोगों ने नशा करवाकर धोखे से हस्ताक्षर करवाकर उसकी 189 गज की प्रोपर्टी हड़प ली थी। केस किया तो वह हार गया था, एक एडवोकेट भी इनसे मिला हुआ था। खुद काे कांग्रेस नेता बताने वाला लाडवा का कुलबीर भी इसमें शामिल हैं। लाडवा के नरेश पूनिया, संजय मलिक व रोबिन ने उसका अपहरण किया था।

वहां कुलबीर के घर  में उसे रखा ओर उसका आइफोन भी छीन लिया था। इसके बाद टावर एनक्लेव स्थित 171 गज के प्लाट की रजिस्ट्री करवा ली थी, एक साल पहले लवलीन खनेजा ने 10 लाख रुपये तीन दिन में लौटाने की बात कहकर उधार लिए थे, लेकिन अब तक नहीं लौटाए। अब उसके पास जीने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए सुसाइड कर रहा है, वह इंसाफ की मांग करता है।

दोस्त के बयान पर केस दर्ज

मामले में सेक्टर-13 निवासी मानिक चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी राजगुरु मार्केट में कपड़ों की दुकान है। अर्बन एस्टेट निवासी नवीन जिंदल उसका अच्छा दोस्त था। नवीन को उसके परिवार वालों ने प्रोपर्टी विवाद के कारण बेदखल किया हुआ था। इस कारण वह ज्यादातर समय होटलो में ही रहता था। 39 वर्षीय नवीन जिंदल अविवाहित था, करीब तीन चार दिनों से माडल टाउन में लाेटस होटल में ठहरा

नवीन उसे प्रोपर्टी के विवाद के कारण पिछले काफी समय से आत्महत्या करने बारे कहता रहता था। 13 अगस्त को नवीन ने उसे फोन करके बुलाया और कहा कि उसने राजेंद्र एनक्लेव में प्लेटिनम हाेटल में कमरा नंबर 202 बुक किया है, वह उसे वहां पर छोड़ दे।

उसने लोट्स होटल  से चेकआउट कर लिया है। जिस पर उसने नवीन को प्लेटिनम होटल में सुबह करीब 10:15 बजे छोड़ दिया। नवीन ने उसे कहा कि शाम को रोटी ले आना, फिर वह अपने घर चला गया और दिन में दो बार उससे फोन पर बात हुई। नवीन ने उसे आखिरी बार दोपहर बाद 3:54 पर काल की। इसके बाद उसने नवीन को 5:43 पर काल की, लेकिन उसने काल रिसीव नहीं की। फोन नही उठाया, उसने 13 बार ट्राई किया, लेकिन नवीन ने काल रिसीव नहीं की।

इसके बाद वह प्लेटिनम होटल पर पहुंचा और कमरा नंबर 202 का दरवाजा खटखटाया, लेकिन नवीन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद होटल के संचालक हरी कृष्ण ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो देखा कि कमरे में लगे छत वाले पंखे पर नवीन रस्सी सहारे फंदे पर लटका हुआ था, वह काफी देर से लटका हुआ लग रहा था, उसके पास  एक सुसाइड नोट था। जो उसने उसे नौ अगस्त को वाट्सएप किया था। उसने ये सब देखकर डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी थी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement