मोहाली में युवक का मर्डर, 6 बदमाशों ने हथियारों से किया हमला, PGI में मौत, एक हफ्ते से मिल रही थी धमकियां
NOI : - मोहाली के बलौंगी में एक युवक का मर्डर किया गया है। बलौंगी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गांव बड़माजरा में बंटी नाम के युवक पर बीती रात 6 से 7 बदमाशों ने हमला किया था। इस जानलेवा हमले में घायल बंटी को इलाज के लिए पीजीआइ में भर्ती किया गया था, लेकिन आज दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
हमलावरों ने बंटी के सिर में तेजधार हथियारों से किया हमला किया था। वहीं इस हमले में गैंगस्टर काली शूटर का नाम सामने आ रहा है। काली शूटर बलौंगी का रहने वाला है और इन दिनों जेल में बंद है। काली शूटर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर बंटी का कत्ल हुआ है। बंटी के परिवार वालों ने बताया कि एक हफ्ते से जेल में बंद काली शूटर बंटी और उसके को फोन कर जान से मारने की धमकियां दे रहा था, जिसकी आडियो रिकार्डिंग भी परिवार के पास है। काली शूटर बंटी की मां से बोल रहा है कि बंटी उसका नाम खराब कर रहा है। वह उसे समझा ले नहीं तो उसकी टांगे कटवाकर घर बिठा देगा। आडियो रिकार्डिंग में काली शूटर यह भी कह रहा है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता वह 15 हजार भूल जाए नहीं तो मौत देखनी पड़ेगी। परिवार ने बलौंगी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दी थी। परिवार का आरोप है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
बंटी पर पहले भी दो बार हो चुका था जानलेवा हमला
मृतक बंटी के परिवार वालों ने बताया कि उनके बेटे पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका था। बंटी पर पहले फायरिंग में उसकी जान बच गई थी। लेकिन बीती रात 12 बजे हमलावरों ने उसपर जानलेवा हमला किया और उसकी गाड़ी भी तोड़ी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। डीएसपी व एसएचओ कर रहे मामले की जांच।
काली ने लारेंस बिश्नोई को पुलिस हिरासत से भगाने में की थी मदद
काली शूटर गिरोह का सरगना रविंदर उर्फ काली राजपूत है। काली लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और आजाद नगर थाना बलौंगी मोहाली का रहने वाला है। उसने जनवरी 2015 में लारेंस बिश्नोई को बनूड़ में पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी। उसका नाम दिसंबर 2017 में बुड़ैल के एक होटल व्यवसायी के अपहरण के बाद जबरन वसूली के मामले में भी सामने आया था। उसके खिलाफ ट्राईसिटी के विभिन्न थानों में रंगदारी, हत्या और हत्या के प्रयास के कम से कम पांच मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments