बिहार में पेट्रोल पंप से दो अपराधियों ने लूट लिए पांच लाख रुपये, विरोध करने पर मैनेजर का सिर फोड़ा
चाारदीवारी फांदकर परिसर में घुसे अपराधी
पेट्रोल पंप मैनेजर दीनदयाल राय ने बताया कि सुबह पांच बजे से काम शुरू करना था। मंगलवार रात करीब 11 बजे पंप को बंद कर दिया गया था। स्टाफ रूम का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। उसी से दो हथियारबंद अपराधी करीब चार बजे सुबह घुस गए। पिस्टल दिखाकर मैनेजर समेत अन्य को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे दराज में रखे रुपये निकालने लगे। मैनेजर ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। पिस्टल की बट से मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद गाेली मारने की धमकी देते हुए सारे रुपये समेट लिए। हालांकि कैमरे पर धूल जमने के कारण अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो इसमें दिखा है कि चारदीवारी फांद कर दो अपराधी अंदर पहुंचे। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। घायल पंप मैनेजर दीनदयाल राय का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया।
जिस तरह अलसुबह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे लोग सकते में हैं। उनका कहना है कि अब तो दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं है। आए दिन वे लूटपाट, हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments