गोरखपुर NOI :-  गोरखपुर में नाविक की पिटाई के विरोध में बुढ़िया माता मंदिर (Budhiya Mata Mandir) का कपाट गुरुवार की सुबह से नहीं खुला है। मंदिर के पास प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं। विरोध की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह है मामला

खोराबार के रुद्रापुर निवासी सुनील निषाद ने बुधवार की रात सीओ कैंट श्यामदेव को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 16 अगस्त की दोपहर में सहजनवां के गाहासाड़ निवासी सर्वेश त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, शुभम उपाध्याय, आदित्य दूबे व एक अन्य युवक बुढ़िया माता मंदिर में दर्शन करने आए थे। पूजा करने के बाद नाव से यह लोग तुर्रा नाला के पास स्थित पुराने मंदिर गए। वहां से लौटने के बाद इन लोगों से मजदूरी मांगा तो मना कर दिया। विरोध करने पर पीटने लगे। बचने के लिए वह मंदिर की तरफ भागा तो दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया।

थानेदार पर लगाया पिटाई का आरोप

नाविक ने आरोप लगाया कि थाने पर रात को 11 बजे खोराबार थानेदार पहुंचे। आते ही उन्होंने पिटाई करने वाले युवकों के सामने बेंच पकड़वाकर बेल्ट से नाविक की पिटाई शुरू कर दी। घटना की पूरी जानकारी देने के बाद भी पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगले दिन शांतिभंग में चालान कर दिया।

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

सीओ कैंट की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बुधवार की देर रात थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन नाविक और उसके स्वजन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सीओ कैंट श्यामदेव ने बताया कि मंदिर का कपाट व दुकानों के बंद होने की जानकारी नहीं है। जांच में लापरवाही सामने आने पर थानेदार पर कार्रवाई हुई है। थाने में पिटाई करने के आरोप की जांच चल रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

नाविक को रुपये न देने वालों पर होगी कार्रवाई

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नाविक के रुपये मांगने पर पिटाई करने वाले एसएसबी जवान व उसके साथियों पर कार्रवाई होगी। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement