यमुनानगर में सुधरेगी स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल अस्पताल से लेकर पीएचसी पर भी बढ़ेंगी डाक्टरों की संख्या
इस प्रकार से होगी जिले में डाक्टरों की नियुक्ति
जिले के लिए जिन 51 डाक्टरों की नियुक्ति की है। इनमें से 17 डाक्टर सिविल अस्पताल यमुनानगर में आएंगे। जिनमें 11 एमबीबीएस व छह विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ हैं। सिविल अस्पताल जगाधरी में 20 डाक्टर आएंगे। इनमें 17 एमबीबीएस व तीन विशेषज्ञ हैं। इसी तरह सीएचसी अकबरपुर में तीन एमबीबीएस, सीएचसी साढौरा में तीन एमबीबीएस, पीएचसी बूड़िया, पीएचसी रसूलपुर व सीएचसी रादौर में एक-एक डाक्टर नियुक्त होगा। सीएचसी बिलासपुर में दो, पीएचसी मुगलवाली में एक, पीएचसी रणजीतपुर में एक व पीएचसी बिलासपुर में एक-एक डाक्टर की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं।
नई सीएचसी बनी है अकबरपुर
अकबरपुर में नई सीएचसी बनी है। हालांकि अभी यहां पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निवर्तमान सरपंच की ओर से अस्थायी सीएचसी के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। जहां पर चिकित्सक ओपीडी शुरू कर सकते हैं। इससे पहले भी यहां पर अंबाला से एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था। अब यहां पर तीन नए चिकित्सकों की तैनाती के आदेश हैं।
186 में से 109 पद पड़े हैं रिक्त
जिले में चिकित्सकों के 186 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 109 पद खाली पड़े हैं। चिकित्सकों की कमी होने का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। विशेषज्ञ न होने की वजह से मरीजों को भी बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। अब चिकित्सकों की तैनाती होने से यह दिक्कत दूर हो जाएगी।
फिजिशियन की नहीं हो सकी तैनाती
जिले में फिजिशियन नहीं है। पहले भी अनुबंध पर एक फिजिशियन रखा गया था। जिसका समय पूरा होने के बाद दोबारा अनुबंधन रिन्यू नहीं हुआ। सिविल अस्पताल की बात करें, तो यहां पर सबसे अधिक मरीज फिजिशियन की ओपीडी में पहुंचते हैं। ऐसे में फिजिशियन की यहां सख्त जरूरत है। नए चिकित्सकों में भी फिजिशियन जिले को नहीं मिल सका है।
अधिकारी के अनुसार
सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि नए चिकित्सक मिले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह चिकित्सक ज्वाइन कर लेंगे। अभी दो-तीन चिकित्सकों ने ही ज्वाइन किया है। सभी चिकित्सक ज्वाइन कर लेंगे, तो मरीजों को फायदा होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments