लुधियाना से अगवा हुआ तीन माह का बच्चा बठिंडा से मिला, पुलिस ने देर रात स्वजनों को सौंपा; आरोपितों ने 50 हजार में बेचा था
लुधियाना NOI :- शहर के शहीद भगत सिंह नगर एरिया से अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने बठिंडा से रिकवर कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसे वहां पर 50 हजार रुपये में बेचा गया था। पुलिस ने बच्चे को स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की तरफ से दोपहर के समय इस संबंधी पत्रकारवार्ता रखी गई है और इस पर जांच की जा रही है। बता दें कि वीरवार की दोपहर दुगरी के शहीद भगत सिंह नगर के एक घर में कमरे से तीन माह के बच्चे को पांच लोगों ने किडनैप कर लिया था। पुलिस ने तीन माह के बच्चे निहाल के पिता राजन कुमार के ब्यानों पर आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और बच्चे को रिकवर किया गया है।
बता दे कि वीरवार को दुगरी के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास साउदर बायपास पर घर के प्रांगण में महिला अपने तीन माह के बच्चे को लेकर बैठी थी। इसी दौरान दो युवक उसके घर में आए और उससे तीन माह का उसका बेटा निहाल छीनकर फरार हो गए, बाहर मोटरसाइकिल पर एक अन्य युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा हुआ था। महिला द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोग इक्ट्ठा भी हुए मगर आरोपितों को पकड़ा नहीं जा सका है। सूचना मिलने के बाद जेसीपी नरिंदर भारगव की अगुवाई में पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुट गई। डीसीपी डिटेक्टिव वरिंदर बराड़ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच में जुट गए। वहीं पुलिस ने रात को बच्चे को बठिंडा से रिकवर कर लिया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments