जालंधर NOI :-  महानगर में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थाना रामामंडी की पुलिस ने 20 ग्राम नशीला पाउडर, 105 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व एक टीके के साथ अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग पर थे एएसआइ

थाना रामामंडी प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि एएसआइ बिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग दौरान गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू टी पाइंट के पास मौजूद थे। काजी मंडी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान उपकार नगर जालंधर निवासी बलदेव सिंह उर्फ चाचा के रूप में हुई है।

इसी तरह चौकी दकोहा इंचार्ज एएसआइ मनीष भारद्वाज व पुलिस चेकिंग के दौरान ढिलवां रोड रामामंडी के पास मौजूद थी। इतने में एक युवक ढिलवां गांव की तरफ से पैदल आते दिखा, जो पुलिस को देख भागने लगा। उसे काबू कर तलाशी लेने पर उसकी पेंट की दाहिने जेब से लिफाफा निकला, जिसमें से 105 नशीली गोलियां के साथ एक नशीला टीका (बिना लेबल के) बरामद किया गया।

एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज

आरोपित की पहचान पार्क एवेन्यू लदेवाली जालंधर निवासी संजय कुमार उर्फ गांधी के रूप में हुई है। उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपित संजय के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से तीन मामले दर्ज हैं। इसमें से दो लुधियाना व एक करतारपुर थाना में दर्ज है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपितों से सप्लाई लेने और देने वालों की तलाश की जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement