फतेहाबाद  NOI :-  जिले की एक युवती ने एक युवक पर शादी का वादा करके दुष्कर्म करने और चिंतपूर्णी लेकर वहां पर नकली शादी करने का आरोप जड़ा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित युवक राहुल उनका जानकार है और गांव अयालकी में चौकी लगाने का काम करता है।

कुछ समय पहले उसके माता-पिता घर की परेशानी के चलते गांव अयालकी में चौकी पर गए और इस दौरान युवक राहुल से उनकी पहचान हो गई। युवती ने बताया है कि आरोपित युवक राहुल कई बार उनके घर भी आया है और इस दौरान उसने शादी का वादा करके उससे उसके परिजनों की अनुपस्थिति में कई बार घर पर ही दुष्कर्म कर दिया।

पीडि़त युवती ने बताया कि इस बीच वो गर्भवती हो गई। जब उसने फिर से राहुल पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरु किया तो आरोप है कि राहुल उसे चिंतपूर्णी ले गया और वहां पर शादी के कपड़े पहनाकर उसके फोटो कर लिए। साथ ही ये कहा कि अब परिवार के सामने सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर लेंगे। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने वापिस आकर कहा कि अभी उसके परिवार वाले शादी के लिए मान नहीं रहे हैं और वो एक सप्ताह तक उनके घर में ही रूका रहा।

युवती ने आरोप लगाया है कि 8 जुलाई को वो किसी को लेकर आने की बात कहकर निकला था और इसके बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा है। पीडि़त युवती ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपित युवक राहुल ने उसकी फोटो पर कुछ अश£ील शब्द लिखकर उसके नाम से नई इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अपलोड कर दी जिसके चलते उसे काफी बदनामी झेलनी पड़ी।

जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है। इस बारे में बात करने पर महिला थाना प्रभारी कविता ने कहा कि युवती की शिकायत मिली है। इसके आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ भादंसं की धारा धारा 376(2)(एन),  450 आईपीसी, 3(2) वी, एससी एसटी एक्ट, 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपित को काबू कर लिया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement