नगरोटा बगवां में बारिश का कहर, इंजीनियरिंग कालेज में पानी घुसने पर हास्टल खाली करवाया, नाले में बह गई कार
NOI :- जिला कांगड़ा में हुई बारिश का असर नगरोटा बगवां के तहत पड़ते मस्सल क्षेत्र में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज पर भी काफी हुआ है। मस्सल क्षेत्र में हुए नुकसान की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। यही नहीं पूरे नगरोटा बगवां क्षेत्र में बारिश से क्षति हुई है। शनिवार सुबह इंजीनियरिंग कालेज परिसर व हास्टल में पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण आधा नगरोटा बगवां हुआ जलमग्न हो गया। नगरोटा बगवां के वार्ड नंबर 1, 2, 3 में करीब 150 घरों में पानी घुस गया।
इंडस्ट्रियल एरिया के साथ कार नाले में बह गई जो आगे पुली में जाकर अटक कर रुक गई। कार मालिक गुलेरिया ने बताया कि नाले मे इतना भारी पानी भर गया कि उसकी कार को ही बहा ले गया। इंडस्ट्री एरिया की एक फीड फैक्टरी में भी पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है। मस्सल में इंजीनियरिंग कालेज में पानी घुस गया। स्थिति को देखते हुए उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल व पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे नगरोटा बगवां समेत कालेज व मस्सल का दौरा किया। कालेज के महिला छात्रावास भवन को खतरा देखते हुए सभी छात्राओं को नगरोटा बगवां महाविद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments