Delhi Book Fair: दिल्ली पुस्तक मेले को लेकर बड़ा अपडेट, इस बार वर्चुअल और फिजिकल दोनों मोड में होगा आयोजन
नई दिल्ली NOI :- विश्व पुस्तक मेला भले ही इस साल नहीं लग पाया हो, लेकिन दिल्ली पुस्तक मेला (Delhi Book Fair) दो बार लगेगा। एक बार वर्चुअल तो दूसरी बार फिजिकल मोड में। भारतीय प्रकाशक संघ(एफआइपी) कार्यकारिणी की बैठक में दोनों ही आयोजनों के लिए सहमति दे दी गई है। दोनों मेलों की तिथि भी तय हो गई है।
13 से 17 सितंबर तक वर्चुअल मोड में होगा आयोजन
जानकारी के अनुसार वर्चुअल मोड में 28वें दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन 13 से 17 सितंबर के दौरान होगा। इस मेले में 100 भारतीय और इतने ही विदेशी प्रकाशक भाग लेंगे। मेले में 15 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आनलाइन मेले में दो लाख से अधिक साहित्य प्रेमियों की हिस्सेदारी रहेगी।
21 से 25 दिसंबर के बीच फिजिकल मोड में लगेगा पुस्तक मेला
दूसरी तरफ फिजिकल मोड में दिल्ली पुस्तक मेला 21 से 25 दिसंबर के बीच प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह मेला भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के साथ संयुक्त तत्वावधान में लगाया जाएगा। मेले के लिए स्टाल बुकिंग सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पूर्वार्ध में शुरू हो जाएगी।
फिर से पांव पसारने लगा कोरोना संक्रमण
इस मेले की थीम एवं प्रवेश शुल्क को लेकर जल्द ही आइटीपीओ और एफआइपी की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया जाएगा। एफआइपी अधिकारियों के अनुसार जिस तरह इस साल की शुरुआत में कोरोना संक्रमण ने फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए थे, कमोबेश वही स्थिति अब भी बनी हुई है।
ऐसे में मेला आयोजन के मद्देनजर किसी की सेहत से भी खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। इसी कारण यह तय किया गया कि इस साल पुस्तक मेला दोनों ही रूपों में कर लेते हैं, ताकि पाठकों और प्रकाशकों दोनों का ही उत्साह भी बना रहे और किसी को परेशानी भी न हो।
पहली बार दो मोड में हो रहा दिल्ली पुस्तक मेला का आयोजन
दिल्ली पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि दिल्ली पुस्तक मेला दो मोड में हो रहा है, वह भी महज तीन माह के अंतराल पर।
सभी की सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखते हुए ऐसा करना जरूरी है। मेला आयोजन की तिथि तो तय हो ही गई है, अन्य औपचारिकताएं भी जल्द पूरी कर ली जाएंगी। आइटीपीओ के साथ संयुक्त बैठक कर इस बाबत औपचारिक घोषणा की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments