ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, चेहरे व हाथ-पैर से मिल जाते हैं संकेत
सात दिनों से सिर व गर्दन में दर्द, उल्टी और बुखार है।
-ज्ञान कुमार, आरा
ऐसे लक्षण मेनिनजाइटिस यानी मस्तिष्क ज्वर में होते हैं। यह टीबी, वायरस या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हो सकता है। ऐसे में किसी अस्पताल में जाकर रीढ़ की हड्डी के पानी की जांच करानी चाहिए। देर होने पर चमकी जैसे गंभीर लक्षण सामने आ सकते हैं।
लंबे समय से शुगर है लेकिन कुछ माह से हाथ-पैर में कंपन सा महसूस होता है।
-शिवराम, गर्दनीबाग
लंबे समय तक शुगर स्तर अनियंत्रित रहने पर डायबिटिक न्यूरोपैथी होने पर ऐसे लक्षण हो सकते हैं। इसमें हाथ-पैर की नसें कमजोर हो जाती है। नसों की ताकत की जांच कराकर कुछ दवाओं और चोट अदि से बचने आदि की सावधानी बरतते हुए शुगर नियंत्रित कर इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
62 वर्ष उम्र है। कई माह से बैठे रहने पर हाथ कांपते हैं। काम करने पर ऐसा नहीं होता?
-उमाशंकर, सोनपुर
नर्वस सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होने वाले पार्किंसन रोग का यह लक्षण हो सकता है। इसके शुरुआती लक्षण हाथों में कंपन से होता है और धीरे-धीरे पूरे शरीर अकड़ने लगता है। शुरुआती दौर में उपचार कराने से दवाओं व फिजियोथेरेपी से इसके दुष्प्रभावों को कमोवेश पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।
इन्होंने भी पूछे सवाल
राजकुमार चौहान बख्तियारपुर, मुखिया कालू सिंह मलाही बाढ़, सीताराम सिंह महनार वैशाली, तन्वी रुकनपुरा, विजय कुमार शेखपुरा पटना, रिंकू कुमार पीसी कालोनी पटना, संतोष कुमार जहानाबाद, आशीष जायसवाल बेलगांव पटनासिटी, समीना रहमत पटना, रविंद्र प्रसाद मसौढ़ी, कमल सिंह आरा, लखन कुमार पटनासिटी, नंदिकशोर पटना।
स्ट्रोक से बचाव के तरीके
- बीपी की समस्या हो तो दवाओं से उसे नियंत्रित रखें। तनाव मुक्त रहें।
- दिनचर्या में कम से कम 20 मिनट व्यायाम शामिल करें।
- धूम्रपान, शराब व अन्य नशे का सेवन नहीं करें।
- 30 से 50 वर्ष के लोग साल में एक बार बीपी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, हार्ट की जांच जरूर कराएं। 60 वर्ष बाद हर छह माह में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।
- यदि ब्रेन स्ट्रोक की दवा खाते हैं तो उसे नियमित व समय पर खाएं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments