जरूरी नहीं हर बुखार सामान्य हो, वायरल, डेंगू और कोरोना के लक्षणाें की ऐसे करें पहचान
उधर, बारिश के बाद कालोनियों और बस्तियों में जलभराव हो गया है। इससे मच्छर पनपने लगे हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मच्छर न पनपने दें, इस समय डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा है। बुखार आने पर डाक्टर से परामर्श जरूर लें।
कूलर की टंकी रखें खाली
मौसम उमस भरा है, कूलर तो वैसे भी काम नहीं कर रहे हैं। इस समय जरूरी है कि कूलर की टंकी खाली रखें, यदि कूलर का प्रयोग कर रहे हैं तो नियमित रूप से टंकी की सफाई कराते रहे और जलभराव वाली जगहाें पर कीटनाशक का छिड़काव करें।
कोरोना के लक्षण
− गले में खराश
− तेज और हल्का बुखार
− बहुत अधिक थकान
− भूख ना लगना
− सांस लेने में परेशानी
वायरल के लक्षण
− सर्दी लगने के साथ जुकाम और बुखार आना।
मलेरिया व डेंगू
− मलेरिया में एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना।
− डेंगू में तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना।
− टाइफायड हल्का बुखार, शरीर पर गुलाबी रंग के दाने
ये लक्षण हैं घातक
− 104 फेरेनाइट से अधिक बुखार
− बुखार के साथ दौरे पड़ना
− शरीर नीला पड़ जाना
− बच्चे का सुस्त हो जाना और बेहोश हो जाना
− शरीर पर लाल और गुलाबी चकत्ते पकड़ा
− बुखार के साथ उल्टी
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments