आगरा NOI :-  बारिश का मौसम है। घर−घर बुखार से पीड़ित लोग हैं। बदलते मौसम के साथ मच्छराें का प्रकोप भी बढ़ रहा है। हर बुखार को सामान्य मानकर न चलें, दरअसल वायरल, डेंगू और कोरोना वायरस संक्रमण तीनाें का ही इस समय प्रकोप है। जागरण संवाददाता, आगराः सरकारी अस्पतालों में मच्छर पनपने लगे हैं। बारिश होने के बाद जगह जगह जलभराव हो गया है। इससे वायरल संक्रमण के साथ ही डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ गया है। बेहतर है कि लक्षण पहचान कर चिकित्सक की तुरंत सलाह लें और घर के आसपास जलभराव न होने दें
एसएन मेडिकल कालेज की नई सर्जरी बिल्डिंग, नेत्र रोग विभाग, मेडिसिन विभाग की बिल्डिंग के पीछे जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं। इन मच्छरों से अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ ही उनकी तीमारदार और स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल में भी जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं। एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित कराया जा रहा है। नगर निगम की टीम फोगिंग कर रही है।

उधर, बारिश के बाद कालोनियों और बस्तियों में जलभराव हो गया है। इससे मच्छर पनपने लगे हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मच्छर न पनपने दें, इस समय डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा है। बुखार आने पर डाक्टर से परामर्श जरूर लें।

कूलर की टंकी रखें खाली

मौसम उमस भरा है, कूलर तो वैसे भी काम नहीं कर रहे हैं। इस समय जरूरी है कि कूलर की टंकी खाली रखें, यदि कूलर का प्रयोग कर रहे हैं तो नियमित रूप से टंकी की सफाई कराते रहे और जलभराव वाली जगहाें पर कीटनाशक का छिड़काव करें।

कोरोना के लक्षण

− गले में खराश

− तेज और हल्का बुखार

− बहुत अधिक थकान

− भूख ना लगना

− सांस लेने में परेशानी

वायरल के लक्षण

− सर्दी लगने के साथ जुकाम और बुखार आना।

मलेरिया व डेंगू

− मलेरिया में एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना।

− डेंगू में तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना।

− टाइफायड हल्का बुखार, शरीर पर गुलाबी रंग के दाने

ये लक्षण हैं घातक

− 104 फेरेनाइट से अधिक बुखार

− बुखार के साथ दौरे पड़ना

− शरीर नीला पड़ जाना

− बच्चे का सुस्त हो जाना और बेहोश हो जाना

− शरीर पर लाल और गुलाबी चकत्ते पकड़ा

− बुखार के साथ उल्टी

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement