मोतिहारी NOI :-  जिले के पहाड़़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सटहां बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से गुरुवार की दोपहर लूटपाट कर भाग रहे पांच बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनके पास से लूट के 15 लाख रुपये और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में चार पश्चिम चम्पारण के मझौलिया तथा एक पूर्वी चम्पारण का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर जांच पड़ताल व पूछताछ के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं।
बताया जाता है कि पांच बदमाश बाइक से आए और हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट करने लगे। बदमाशों की हरकत को देख बाजार के लोग सक्रिय हो गए। लोगों की गोलबंदी देख बदमाश पैदल ही सरेह की तरफ भागने लगे। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और और ईंख के एक खेत में बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इसके बाद सभी बदमाशों को लूट की राशि के साथ दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि पांच बदमाश बाइक से आए और हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट करने लगे। बदमाशों की हरकत को देख बाजार के लोग सक्रिय हो गए। लोगों की गोलबंदी देख बदमाश पैदल ही सरेह की तरफ भागने लगे। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और और ईंख के एक खेत में बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इसके बाद सभी बदमाशों को लूट की राशि के साथ दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केसरिया में अपराध की साजिश रचते दो बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी। केसरिया थाना की पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर अपराध की साजिश रचते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार केसरिया पुलिस गश्ती कर रही थी इसी दौरान उसे सूचना मिली कि सुंदरपुर बोचहां पुल के पास कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने फौरन वहां छापेमारी की और दो बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुन्ना कुमार तथा राजेश कुमार के रूप में की गई। इनके पास से देसी कट्टा तथा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी विभिन्न घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement