Ludhiana Crime: बख्शीखाने में हवालाती ने किया एएसआइ पर हमला, जूतों में मोबाइल पकड़ने के बाद तैश में आया
एएसआइ सुखपाल सिंह ने बताया कि उसकी पहचान नूरवाला रोड के बजरंग विहार की गली नंबर 2 निवासी आकाश कुमार उर्फ आशु के रूप में हुई। पुलिस ने बीआरएस नगर निवासी एएसआइ सुखवंत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 24 अगस्त को अन्य कर्मचारियों के साथ उसकी ड्य्टी सेंट्रल जेल से हवालातियों काे अदालत में पेश करने की थी।
उक्त आरोपित के खिलाफ थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने 2017 में मारपीट हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया था। अदालत से पेशी पर लौट कर आने पर उसे बख्शीखाने में बंद करने से पहले जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जूतों में से सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिस पर तैश में आए आरोपित ने गाली गलौज के बाद उस पर हमला करके वर्दी फाड़ दी।
यह भी पढ़ें-दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने पर केस
लुधियाना। दहेज के लिए पत्नी का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर-8 पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ मनिंदर कौर ने बताया कि आरोपित की पहचान न्यू शिमला पुरी के हरिकृष्ण नगर की गली नंबर-1 निवासी राजिंदर कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने घुमार मंडी निवासी वीना रानी की शिकायत पर केस दर्ज किया। उसने बताया कि सितंबर 2009 में उसकी शादी राजिंदर कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही समय के बाद और दहेज लाने की मांग को लेकर उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments