आगरा NOI :-  वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का अभियान में ताजनगरी में गति नहीं पकड़ पा रहा है। जिले के 34.89 लाख मतदाताओं में से 3.25 लाख मतदाताओं के वोटर कार्ड आधार नंबर से लिंक हो चुके हैं। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अगस्त से वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का अभियान चल रहा है। अब तक दो बार विशेष कैंप भी आयोजित हो चुके हैं। सात और 21 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर ये कैंप आयोजित किए गए। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर तो आधार नंबर एकत्रित कर ही रहे हैं। हालांकि आधार नंबर लिंक कराना स्वैच्छिक है। अधिकांश लोग अपने आधार नंबर लिंक कराने से कतरा रहे हैं। यही वजह है कि बमुश्किल सवा तीन लाख मतदाताओं ने ही अपने आधार नंबर उपलब्ध कराए हैं।
वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने में बाह विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जिले में सबसे आगे हैं। यहां के 3,32,938 मतदाताओं में से 59,183 मतदाता अपने आधार नंबर लिंक कर चुके हैं। जिले में सबसे फिसड्डी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। इस अभियान को लेकर जिले के मतदाताओं में अब ज्यादा जागरूकता नहीं है। यही वजह है कि 34.89 लाख मतदाताओं से 22 अगस्त तक सिर्फ 3.25 लाख मतदाताओं के ही वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक हो सके हैं।

एक नजर

34,89,488 कुल मतदाता

18,95,269 पुरुष मतदाता

15,94,072 महिला मतदाता

3,25,001 आधार नंबर लिंक

विधानसभा क्षेत्र कुल वोटर वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक

एत्मादपुर 4,45,232 30,020

छावनी 4,70,268 30,933

दक्षिण 3,69,183 18,324

उत्तर 4,37,902 20,817

ग्रामीण 4,27,948 22,220

फतेहपुर सीकरी 3,56,390 58,364

खेरागढ़ 3,27,539 56,563

फतेहाबाद 3,22,088 28,577

बाह 3,32,938 59,183

ये हैं विकल्प

मनरेगा जाब कार्ड, बैंक-डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालन अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छायाचित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय/राज्य सरकार/पीएमयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी छायाचित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड, संसद सदस्यों/विधानसभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र या सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी विशिष्ट पहचान परिचय पत्र।

वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक कराना स्वैच्छिक है। बीएलओ घर-घर जाकर आधार नंबर एकत्रित करने का काम कर रहे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement