महंगे शौक और नशे की लत से बन जा रहे अपराधी, पटना की चार वारदातें सोचने पर कर देंगी मजबूर
इसी साल जनवरी 2022 में दीघा थाना क्षेत्र में दो अपराधियों ने एक मूंगफली कारोबारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। छानबीन में पता चला कि अपराधी नशे के लिए दुकानदार से रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर अपराधी दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिए। पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। पूछताछ में भी यह बात उजागर हुआ था कि दोनों स्मैकियर थे।
नशे से दूर रहने को टोका तो पिता की हत्या
फुलवारीशरीफ निवासी 20 वर्षीय युवक स्मैक का सेवन कर रहा था। उसकी आदत से पिता भी परेशान हो गया था। एक बार पुलिस ने जेल भेजा तो पिता ने उसकी जमानत कराई। स्मैक की पुडि़या से दूर रहने के लिए पिता ने उसे बार-बार रोका-टोका। वह इससे तंग आकर मार्च 2022 को पिता की ही गला रेतकर हत्या कर दी। फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
छोड़ दी इजीनियरिंग की पढ़ाई, बन गया लुटेरा
18 अगस्त को शास्त्रीनगर और एसकेपुरी में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर और फायरिंग कर तीन मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया। 21 अगस्त को शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक लुटेरा मोहित इंजीनियरिंग की पढ़ाई नशे और महंगे शौक के लिए छोड़ दिया। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह मोबाइल लुटेरा बना गया।
स्मैकियर ने तलवार से बुजुर्ग को काट डाला
23 अगस्त को दीघा के कुर्जी पुल गेट नंबर 77 पर 75 साल के बुजुर्ग की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने आरोपित दोनों सहोदर भाइयों को दबोच पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ और छानबीन में पता चला कि मुख्य आरोपित राजेश स्मैक और गांजा का सेवन करता है। नशे में उसने तलवार लिया और सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग की हत्या कर दी।
पिता ने सुपारी देकर कराई थी बेटे की हत्या
अगस्त 2021 में गौरीचक में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पिता ने ही पुत्र की हत्या के लिए दो अपराधियों को 85 रुपये की सुपारी दी थी। दोनों शूटर और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। नशे में धुत रहने वाले पुत्र की बुरी हरकतों से पिता परेशान था। इसके बाद उसने उसकी हत्या की सुपारी दी थी।
तस्करों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस
पुलिस शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन मादक पदार्थ तस्कर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वह चेन बनाकर शहर के अधिकांश थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर और स्मैक की पुड़िया बेच रहे। पिछले कुछ माह में पत्रकारनगर, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, दानापुर, पाटलिपुत्र, दीघा थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ कई की गिरफ्तारी हुई, लेकिन उन तक ब्राउन शुगर और स्मैक की खेप पहुंचाने वाले तस्कर कौन हैं? कहां से सप्लाई कर रहा है? चेन में कितने लोग हैं? इसकी तह तक पहुंचने का प्रयास नहीं करती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments