Delhi Crime: दिल्ली में शराब के आदी पति ने चाकू के दर्जनों वार से पत्नी को गोद डाला, हो गया फरार
नई दिल्ली NOI :- अंबेडकर नगर इलाके में गुरुवार को अपनी पत्नी को चाकू मारकर पति फरार हो गया। आरोपित पति की पहचान दक्षिणपुरी निवासी बाबी के रूप में हुई है। दंपती की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी है। पति को शराब की लत है और दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था।
इस वजह से पीड़िता पत्नी करीब तीन महीनों से अपने माता-पिता के साथ छतरपुर में रह रही थी। वारदात वाले दिन वह अपने बच्चों से मिलने के लिए दक्षिणपुरी स्थित पति के घर आई थी। इसी दौरान नशे में धुत पति से उनका झगड़ा हुआ और आरोपित ने उन्हें चाकू घोंप दिया। पुलिस ने आरोपित पति को नशे की हालत में सेंट्रल मार्केट से पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना पुलिस को बृहस्पतिवार शाम करीब तीन बजे पीसीआर काल के माध्यम से एक महिला को उसके पति द्वारा चाकू घोंपे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक 29 वर्षीय घायल महिला मिली जिसे इलाज के लिए पुलिस ने तुरंत अस्पताल भेज दिया।
चिकित्सकों के अनुसार, चाकू के वार से महिला के पेट, बाएं स्तन, बाएं हाथ और दाहिनी कोहनी में गंभीर घाव हुए हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि घायल महिला और 32 वर्षीय आरोपित बाबी की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। आरोपित तभी से सोफा रिपेयरिंग का काम करता चला आ रहा है। दंपती के दो बच्चे भी हैं। लेकिन आरोपित पति की शराब की लत के कारण उनके बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है।
पत्नी करीब तीन महीने से अपने माता-पिता के साथ छतरपुर स्थित अपने मायके में रह रही थी। वारदात वाले दिन पीड़ित महिला अपने बच्चों से मिलने के लिए दक्षिणपुरी स्थित पति के घर पर आई थी। इस दौरान भी बाबी नशे में धुत था।
इसे लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और आरोपित अपनी पत्नी को चाकू घोंपकर फरार हो गया। पुलिस ने आइपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित पति बाबी को सेंट्रल मार्केट से नशे की हालत में पकड़ लिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments