कपूरथला में डी-एडिक्शन सेंटर की महिला काउंसलर पर हमला, बैसबैट से कार में भी तोड़ फोड़ की
कपूरथला NOI :- बिना नंबर की आल्टों कार में आए तीन नकाबपोशों की तरफ से शुक्रवार सुबह स्थानीय अर्बन अस्टेट रोड पर डी-एडिक्शन सेंटर की महिला काउंसलर पर तेजधार हथियारों व बेसबैट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। इस दौरान उनकी कार में भी बुरी तरह तोड़ फोड़ की गई। घायल महिला को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। पुलिस ने अर्लट होते हुए नाकाबंदी कर दी है, लेकिन आरोपित अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सिविल अस्पताल के डी-एडिकशन सेंटर में काउंसलर शमिंदर कौर अपने एक सहकर्मी के साथ कार में डयूटी के लिए आ रही थी। वह लोग जब अर्बन अस्टेट में के बिना पुलिस के नाके से थोड़ा आगे एक पैलेस के पास पहुंचे तो पीछे से आई सफेद रंग की बिना नंबर के आल्टों कार ने उनके आगे आकर उन्हें घेर लिया और गाड़ी से बाहर निकल नकाबपोशों ने हमला बोल दिया। महिला को घायल कर दिया तथा बैसबैट से गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मुख्य सड़क होने की वजह से कुछ ही पलों में इस कार्रवाई को अंजाम देकर नकाबपोश हमलावर अपनी कार लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पास ही नाके पर खड़ी पीसीआर टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा थाना सिटी को सूचित किया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर एसपी (डी) हरविंदर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और नकाबपोश हमलावरों की तलाश के लिए सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया है।
दूसरी तरफ हमले में घायल शमिंदर कौर ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह जालंधर से अपनी कार में सहकर्मी मनप्रीत सिंह के साथ डयूटी पर आ रही थी। जब वह अर्बन अस्टेट से थोड़ा आगे महाराजा पैलेस के पास पहुंचे तो कार सवार युवकों ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी। उसमें से निकले तीन नकाबपोश युवकों ने उन पर बैसबैट तथा तलवारों से हमला कर दिया। उल्लेखनीय है कि शमिंदर कौर सेंटर में काउंसलर हैं। यह भी संभव हो सकता है कि किसी नशेड़ी ने ही किसी कारण से उन पर हमला किया हो या करवाया हो। हालाकि शमिंदर कौर ने किसी से भी कोई रंजिश होने की बात नहीं कही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments