पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही विराट कोहली के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, सिर्फ एक क्रिकेटर ने किया था ऐसा
विराट के खराब फॉर्म और लंबे ब्रेक को लेकर एशिया कप के पहले मुकाबले से पहले काफी बातें की जा रही थी। मैच के दौरान उनके बल्ले से 35 रन निकले जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था। इस मैच में उनके आउट होने के तरीके ने मैच के बाद भी उनको चर्चा का विषय बना दिया। कोहली एक गैर जिम्मेदार शॉट लगाकर तब आउट हुए जबकि कुछ बॉल पहले ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट टीम ने गंवाया था।
मैच में विराट ने बनाया कीर्तिमान
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही 100 टी20 मैच खेलने का खास कीर्तिमान बनाया। वैसे वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है लेकिन तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले कोहली पहले भारतीय जरूर बन गए। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोस टेलर के बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
विराट का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन
भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज ने 102 टेस्ट मैच खेलकर 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं। जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। 262 वनडे मैच खेलने के बाद कोहली के खाते में 12344 रन हैं। उनका औसत 57.68 का है और उनको बल्ले से 43 शतक निकले हैं। कोहली की वनडे में सबसे बड़ी पारी 183 रन की रही है। टी20 की बात करें तो 100 मुकाबलों के बाद उन्होंने 3343 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 94 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments