गाजियाबाद NOI :-  दिल्ली की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) की जांच के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) और उनकी पत्नी सीमा के बैंक लॉकर की जांच की। सीबीआइ टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर को खंगाला। इस दौरान बैंक के काम से आए ग्राहक परेशान दिखे।

करीब पौने दो घंटे तक सीबीआई के अधिकारी और मनीष सिसोदिया बैंक में रहे। इस दौरान किसी भी ग्राहक को बैंक में नहीं जाने दिया गया। कई ग्राहक गेट से ही लौट गए। सीबीआई के जाने के आधे घंटे बाद ही ग्राहकों को बैंक में जाने की अनुमति मिली। जब सीबीआई अधिकारी वहां चले गए और इसके आधे बाद भी गेट नहीं खुला गया तो ग्राहक आक्रोशित हो गए। उनकी बैंक कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई।

डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हुई जांच

बता दें कि मंगलवार सुबह 11:15 बजे मनीष सिसोदिया पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मेवाड़ कॉलेज परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचे। करीब सात मिनट बाद सीबीआई टीम के अधिकारी यहां पहुंचे और जांच शुरू की। दोपहर करीब एक बजे जांच के बाद मनीष और सीबीआई टीम बाहर निकली।

आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस

मनीष सिसोदिया और सीबीआइ अधिकारियों के बैंक आने के आधे घंटे बाद वसुंधरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों की अधिक भीड़ रहने के कारण 20 से अधिक पुलिसकर्मी और तैनात कर दिए गए। पुलिस ने रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की। छापेमारी के दौरान पुलिस बैंक के गेट पर तैनात रही।

जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि सीबीआई को मेरे घर और लॉकर से कुछ नहीं मिला है। सीबीआई पर पीएम का दबाव है कि मुझे दो-तीन महीने के लिए जेल भेज दें। हालांकि अभी मुझे क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन भविष्य में मुझे जेल भेज सकते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement