Female Suicide Data: बीते साल 45 हजार से अधिक महिलाओं ने की खुदकुशी, आधे से अधिक थीं हाउसवाइफ
नई दिल्ली NOI :- देश में पिछले साल यानि 2021 के दौरान 45,026 महिलाओं ने खुदकुशी कर ली जिसमें आधे से अधिक हाउसवाइफ थीं। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,64,033 लोगों ने बीते साल अपनी जान ली जिसमें से 1,18,979 पुरुष थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि आत्महत्या करने वाली महिलाओं में सबसे अधिक हाउस वाइफ रहीं, इनका आंकड़ा 23,178 है, वहीं 5,693 छात्रों ने भी अपनी जान ले ली । इसके अलावा 4,246 दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या कर ली
सबसे अधिक तमिलनाडु की हाउस वाइफ ने दी अपनी जान
सबसे अधिक आत्महत्या करने वाली हाउस वाइफ तमिलनाडु की है। 23,179 में से 3,221 तमिलनाडु की हाउस वाइफ ने अपनी जान दे दी। इसके बाद मध्य प्रदेश की 3,055 हाउस वाइफ ने आत्महत्या की और महाराष्ट्र की 2,861 महिलाओं ने अपनी जान दे दी। रिपोर्ट में बताया गया कि 66.9 फीसद यानि 1,64,033 में 1,09,749 आत्महत्या करने वाली महिलाएं विवाहित थीं वहीं 24.0 फीसद यानि 39,421 अविवाहित। इसके अलावा विधवा व तलाकशुदा का आंकड़ा भी आत्महत्या करने वालों में है
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments