अलीगढ़, NOI : यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई के इंटरमीडिएट के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अब सभी विद्यार्थियों को इंटरनेट से मार्कशीट की छायाप्रति भी मिल जाएगी। इसलिए स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया जिले में छह अगस्त से शुरू की जाएगी। मगर काेरोना काल के चलते इस बार स्नातक के सभी विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे होगी प्रवेश प्रक्रिया 

जिले में डीएस, टीआर व एसवी तीन एडेड डिग्री कालेज हैं, जिनमें सबसे पहले विद्यार्थी प्रवेश पाना चाहते हैं। यहां प्रवेश से वंचित रहने वाले सेल्फ फाइनेंस कालेजाें की ओर रुख करते हैं। डीएस डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. हेमप्रकाश ने बताया कि छह अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रवेश फार्म व शुल्क आनलाइन माध्यम से भरा जाएगा। कालेज की वेबसाइट पर आवेदन किया जाएगा। अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। वेब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। एसवी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. पंकज कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि नोटिस जारी किया जा रहा है, विद्यालय में सात अगसत से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि शासन की ओर से पांच अगस्त से ये प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश थे लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते सात से आनलाइन आवेदन करना शुरू होगा। इसी तरह टीआर कालेज में भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement