आगरा NOI :-  आगरा में पिनाहट के गांव पूरनपुरा में मंगलवार की आधी रात बदमाशों ने किसान के घर पर धावा बोल दिया। बरामदे में सो रही 62 वर्षीय रामकली पत्नी सियाराम की गला दबाकर हत्या कर दी। बक्सों और अलमारी के ताले तोड़कर लाखो रुपये के जेवरात और नकदी लूट कर ले गए।

मृतका के हैं चार बेटे

गांव पूरनपुरा निवासी रामकली के चार बेटे हैं। रामनिवास, बालकिशन, बाल्मीकि और हरिओम। दो बेटे बाल्मीकि और हरिओम अहमदाबाद में परिवार के साथ रहते है। वहां पर फैक्टरी में काम करते हैं। एक बेटा रामनिवास नयापुरा में किराए पर रहता है, ईंट भट्ठे पर काम मजदूरी करता है। चौथा बेटा उसी घर मे माता पिता से अलग परिवार के साथ रहता है।

पति घर के बाहर सो रहा था

मंगलवार की रात को पति सियाराम घर बाहर सो रहा था। पत्नी रामकली घर के बरामदे में सो रही थी। स्वजन के अनुसार बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी।

जिसके बाद अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए। उसमें से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी ले गए। सुबह 6 बजे पति घर के अंदर आए तो रामकली का शव पलंग पर पड़ा देखा। पति ने पुलिस को सूचना दी। स्वजन ने बताया बदमाशों द्वारा लूटा गया आभूषण अहमदाबाद में रहने वाले दोनों बेटों की पत्नियों का था। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement