Hathras Dau Ji Fair 2022 : विध्न विनाशक का पूजन कर आज शुरू होगा ब्रज के आराध्य दाऊजी का मेला
हाथरस NOI :- 111वें लक्खी मेला Shri Dauji Maharaj की शुरुआत बुधवार को गणेश पूजन के साथ हो जाएगी। औपचारिक उद्घाटन देवछठ पर शुक्रवार को होगा। गणेश चतुर्थी पर विघ्न विनाशक भगवान गणेश, ब्रज के आराध्य दाऊबाबा व रेवती मैया की पूजा की जाएगी। ध्वज पूजन के बाद किला परिसर में Historic Dauji Temple की प्राचीर पर ध्वज पताका फहराई जाएगी। आचार्यों का सम्मान किया जाएगा।
गणेश चतुर्थी पर स्काउट रैली निकाली जाएगी। सुबह नौ बजे गणेश पूजन होगा। इसमें पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। दोपहर में Procession of Veda Bhagwan निकाली जाएगी। दो सितंबर को विधिवत दाऊजी मेले का उद्घाटन किया जाएगा।
देशभर में मेले की पहचान : दाऊजी मेले की परंपरा 110 वर्ष पुरानी है। इस मेले की देशभर में विशेष पहचान है। किला परिसर में दाऊजी के मंदिर पर पूजन किया जाता है। पूरे परिसर में मेला लगाया जाता है। यहां झूले, खानपान की दुकानों के साथ-साथ विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं। कला और संस्कृति से जुड़े भव्य आयोजन भी होते हैं। मेले की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। झूले, मौत का कुआं समेत कई आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। खान-पान, खिलौने की दुकानें सज गई हैं। मंगलवार को झूले और सर्कस वाले तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए। पीडब्लूडी की ओर से मेले तक जाने को कच्चे रास्ते को पक्का कराने का काम भी तेजी से चल रहा है।
सरकारी स्टाल लगाने को पहुंच रहे अफसर : मेले के उद्घाटन में सिर्फ दो दिन शेष हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी दाऊजी मेला परिसर में स्टाल लगाने को जगह तलाशने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को पंचायती राज विभाग की टीम एडीपीआरओ राकेश कुमार की अगुवाई में मेलास्थल पहुंची और एसडीएम विपिन शिवहरे से स्टाल लगाने को जगह के बारे में जानकारी ली। सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर 16 स्टाल लगाए जाने हैं।
स्टेज पर आएंगे मुंबइया कलाकार : संस्कृति, कला, परिधान और मशहूर वस्तुओं को प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा। इसके अलावा musical night में मुंबइया कलाकर कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा कव्वाली, कवि सम्मेलन, खाटू-श्याम भजन संध्या और संगीत सम्मेलन, स्वांग, रसिया समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
केरल और तमिलनाडु की लाइटों से जगमगाएगा मंदिर : किला स्थिति दाऊजी मंदिर की सुंदरता देखने लायक होगी। इसे केरल और तमिलनाडु से मंगाई गईं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही शार्प लाइट भी मेले की रोशनी में चार चांद लगाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments