Toll Tax Rate Hike: चंडीगढ़ से शिमला का सफर हुआ महंगा, चंडीमंदिर टोल टैक्स के रेट बढ़े, जेब ज्यादा होगी ढीली
चंडीगढ़ NOI :- चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर सफर महंगा होने वाला है। वाहन चालकों को हाईवे से गुजरने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि टोल कंपनियों ने टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए हैं। टोल कंपनियों की तरफ से टोल टैक्स में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नए दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
बता दें कि वीकेंड पर चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी से बड़ी संख्या में लोग साथ लगते राज्य हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों पर घूमने के लिए जाते हैं। चंडीगढ़ से महज एक घंटे के रन पर कसौली सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पाट है।ऐसे में कसौली, सोलन, शिमला, कुफरी, चैल और सोलन जाने वाले वाहन चालकों को पहले से ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। चंडीमंदिर टोल प्लाजा कर्मियों ने बताया कि आम दिनों में रोजाना 30 से 35 हजार वाहन टोल प्लाजा से गुजरते हैं। वहीं वीकेंड पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। वीकेंड पर यह संख्या 40 से 45 हजार तक पहुंच जाती है।
चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर दो टोल गेट आते हैं। पहले टोल प्लाजा पंचकूला के चंडीमंदिर में है। एक सितंबर से टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से नए रेट के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा। बता दें कि चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर पहले कार व जीप का एक तरफ का शुल्क 30 रुपये था, लेकिन अब 35 रुपये लगेंगे। वहीं डबल फेयर (24 घंटे में वापस) के पहले 50 रुपये लगते थे अब 55 रुपये देने होंगे। मंथली पास के पहले 955 रुपये में बनता था लेकिन अब 1080 रुपये देने होंगे।
लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल व मिनी बस के पहले 55 रुपये लगते थे अब 65 रुपये लगेंगे। वहीं डबल साइड के पहले 85 रुपये टोल टैक्स लगता था, लेकिन अब इसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब 95 रुपये चुकाने होंगे। वहीं इन वाहनों का पहले मंथली पास 1670 रुपये में बनता था। अब मासिक पास के लिए 1890 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा बस व ट्रक के पहले 110 रुपये लगते थे अब 125 रुपये लगेंगे। वहीं डबल साइड के पहले 165 रुपये लगते थे अब 195 रुपये देने होंगे। मंथली पास के पहले 3345 रुपये लगते थे, लेकिन अब 3780 रुपये में मासिक पास बनेगा।
कमर्शियल व्हीकल, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी और ओवरसीज्ड व्हीकल के पहले 180 रुपये सिंगल फेयर था, अब 200 रुपये चुकाने होंगे। वहीं डबल साइड के 270 लगते थे अब 305 रुपये लगेंगे। मंथली पास के पहले 5370 रुपये में बनता था अब 6075 रुपये में मासिक पास बनेगा।
सनवारा के पास दूसरा टोल प्लाजा
वहीं, चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर दूसरा टोल प्लाजा सोलन जिला के धर्मपुर के नजदीक सनवारा में है। इस टोल प्लाजा पर कार व जीप का एक तरफ का शुल्क 55 रुपये तय किया है। डबल फेयर 85 रुपये देना होगा। लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल व मिनी बस के लिए 90 रुपये, बस व ट्रक (टू एक्सेल) 190, थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल के 210, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के 300 और ओवरसीज्ड व्हीकल के 365 रुपये चुकाने होंगे। सनवारा टोल प्लाजा पर फास्टैग से यह शुल्क लगता है वहीं, जिस वाहन पर फास्टैग नहीं लगा होगा उससे दोगुना राशि वसूली जा रही है।
शुरू होने वाला है फेस्टिवल सीजन
बता दें कि अब फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में ट्राईसिटी के लोग छुट्टियां मनाने के ज्यादातर शिमला और आसपास के हिल स्टेशन का रुख करते हैं। इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए चंडीगढ़ के बड़ी संख्या में शहरवासी हिमाचल की राजधानी शिमला जाते हैं। वहीं, विंटर सीजन में बर्फबारी के मजा लेने के लिए भी चंडीगढ़ से मात्र 120 किलोमीटर दूर शिमला लोगों की पसंदीदा जगह है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments