मोहाली के यादवेंद्रा पब्लिक स्कूल लगा 50 किलोवाट रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट, हर साल होगी 20 लाख रुपये की बचत
मोहाली NOI :- मोहाली के फेज-8 स्थित यादवेंद्रा पब्लिक स्कूल (वाईपीएस) में रूफटॉप सोलर एनर्जी सिस्टम इंस्टाल किया गया है। 50 किलोवाट का यह सोलर एनर्जी सिस्टम हरटेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने लगाया है। यह प्रोजेक्ट इंस्टाल करने के साथ ही स्कूल में अब 150 किलोवाट सोलर एनर्जी जनरेट होगी।
इस प्रोजेक्ट को मोनो-पीईआरसी तकनीक के साथ बनाया गया है। यह उत्तरी क्षेत्र के स्कूलों में सौर के सबसे बड़े प्रतिष्ठानों में से एक है। यह प्रोजेक्ट 2 लाख यूनिट से अधिक बिजली उत्पन्न करेगा, जिससे हर साल 20 लाख रुपये से अधिक की बिजली की बचत होगी। इसके अलावा प्रति वर्ष 3,375 टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन की कमी करके पर्यावरण को बचाने में योगदान होगा जो कि 3,835 पेड़ों को बचाने के बराबर है।
वाईपीएस स्कूल निदेशक मेजर जनरल वारैच ने कहा जैसा की स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीकों को लागू कर रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषण एवं टिकाऊ भविष्य जैसे समकालीन मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। हम इसमें एक कदम आगे बढ़ गए हैं और हम अपने विद्यार्थियों को जो पढ़ाते हैं उसे लागू करके दिखा रहे हैं। हमारे स्कूल में सोलर पैनल लगाने से बिजली के बिलों की बचत होगी, लेकिन इससे भी कहीं अधिक यह हमारे पर्यावरण को बचाएगा। यह कहते हुए भी खुशी हो रही है कि हरटेक सोलर के सीईओ सिमरप्रीत सिंह हमारे स्कूल के पूर्व छात्र हैं, हम उनके प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं।
हरटेक सोलर के डारेक्टर और सीईओ सिमरप्रीत सिंह कहा कि अच्छा लग रहा है कि स्कूल अक्षय ऊर्जा को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा करने से छात्र परिसर में सौर उर्जा के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में भी जान सकते हैं। यह स्थायी ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की नेट मीटरिंग योजना के तहत कवर की गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments