Rajasthan Politics: महिला उत्पीड़न के मामले में पायलट और भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराध बढ़ना चिंताजनक है। दलित,आदिवासी,महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ना चिंताजनक है।प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग को सैंवधानिक दर्ज दिया जाना चाहिए ।
पूरी सरकार को मिलकर काम करना चाहिए कि अपराध पर कैसे नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि केवल कानून बना देने से अत्याचार करने वालों में डर नहीं बैठेगा,हमें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। उधर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान का देश में नंबर एक पर होना शर्मनाक बात है।
महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले में राजस्थान के देश में पहले नंबर होने पर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने भी अपनी ही सरकार को घेरा है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने एक दिन पहले साल, 2021 में देश में हुए अपराध के आंकड़े जारी किए ।अशोक गहलोत सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है। भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान में कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने में गहलोत सरकार विफल हो रही है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार के पौने चार साल के कार्यकाल में दलित,महिला सहित अन्य कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments