Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटी, घटना से सकते में कारोबारी
नई दिल्ली NOI :- देश की राजधानी दिल्ली में 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूट की यह घटना बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे के आसपास की है। आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर घटना को अंजाम दिया गया।
दरअसल, दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की ज्वेलरी की लूट सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया।
कोरियर कंपनी के कर्मचारी से बदमाशों ने ज्वेलरी लूटी है। वारदात सुबह करीब साढ़े 4 बजे की है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। जानकारी सामने आई है कि चार बदमाश घात लगाकर बैठे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह 4:49 बजे पीएस पहाड़गंज में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें आरोप लगाया गया कि पहाड़गंज में एक डकैती जिसमें दो लोगों ने एक व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट लिया और कुछ कीमती सामान भी ले गए।
पूछताछ करने पर पता चला कि दो व्यक्तियों के पास दो बैग और एक बक्शा था, जिसमें गहने थे। इन गहनों का चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाया जाना था। पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने उन्हें पकड़कर लूट लिया। एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने चेकिंग के बचाव में उन्हें रोका और दो पीछे से आए और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और बैग व डिब्बा लूट लिया।
बताया जा रहा है कि सभी गहनों का अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ था और शेष मूल्य का सत्यापन किया जा रहा है।
उधर, 49 ग्राम हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार दक्षिणी दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रशीदा बेगम के रूप में हुई है। उससे 49 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला निजाम नगर बस्ती के पास एक अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ बेचने आने वाली है। टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया और तलाशी ली, तो 49 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपित रशीदा हजरत निजामुद्दीन इलाके की रहने वाली है। वह निजाम नगर बस्ती, एचएन दीन के पास एक अनजान व्यक्ति को हेरोइन बेचती थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments