आजमगढ़ में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, राजकीय मेडिकल कालेज में फिर भर्ती हुए दो संक्रमित
आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर में राजकीय मेडिकल कालेज का कोविड वार्ड सोमवार को दूसरी बार शून्य हुआ, लेकिन दूसरे ही दिन दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया। यानी कोरोना की चौथी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना का खतरा बना हुआ है।
दरअसल मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में तरवां क्षेत्र की वृद्धा तथा जहानागंज क्षेत्र के एक व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जांच में संक्रमित पाए जाने पर दोनों को मंगलवार की शाम कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। स्टाफ नर्स हेड अनीता मैरल ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर में पहला मरीज बीते दो जून को भर्ती हुआ और उसके बाद संक्रमित मरीजाें के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हुआ जो निरंतर जारी रहा।
हालांकि, इस बीच 19 जुलाई और 29 अगस्त को एक-एक दिन के लिए कोविड वार्ड शून्य हुआ था। चौथी लहर में अब तक 75 मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मरने वालों में सात आजमगढ़, एक मऊ तथा दो गाजीपुर जनपद के निवासी रहे। दो लोगों का कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments