Meerut Double Murder: मेरठ में हुए डबल मर्डर में शामिल रवि ने सिर में गोली मारकर दी जान, भाइयों ने वजह भी बताई
मेरठ पुलिस रवि की तलाश में उसके घर समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे रवि ने अपने नलकूप पर पहुंचकर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पर उसके स्वजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्वजन उसके शव से लिपटकर विलाप करने लगे। थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेरठ पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।
चचेरे भाई के साले के साथ मिलकर की थी हत्या
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रवि का चचेरा भाई शेर सिंह है। चचेरे भाई का जिला गौतमबुद्धनगर नगर के होशियारपुर के रहने वाले हरीश है। संदीप का बहनोई हरीश है। मामले में मेरठ पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि संदीप ने शादी के बाद परिवार से किनारा कर लिया था, इसलिए उससे रंजिश रखी जा रही थी। इसी रंजिश के चलते उसने संदीप की गर्भवती पत्नी शिखा और बेटे की हत्या करने का प्लान बनाया था। जिसे अंजाम देने के लिए उसने रवि को अपने साथ शामिल किया था। जिसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
भाइयों से बताई थी हत्या करने की बात
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रवि को लगातार पुलिस का डर सता रहा था। पुलिस लगातार दबिश देकर स्वजन से उसका पता पूछ रही थी। शायद रवि को पता था कि उसका बचना नामुमकिन है। उसने अपने भाई विनोद और नंदू उर्फ केहर से हत्याकांड का सच बताया था। दोनों भाइयों ने बताया कि घिनौना कृत्य को कर रवि को आत्मग्लानि हो रही थी, जिसके चलते उसने स्वयं अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments