पानीपत NOI :- भाला फेंक में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की चचेरी बहन नैंसी उन्हें के पदचिन्हों पर है। वह भी भाला फेंक खिलाड़ी हैं और उनका हरियाणा के एथलेटिक्स दल में चयन हो गया है।

नैंसी 33 वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतियोगिता दो से चार सितंबर को करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि नैंसी प्रतिभावान खिलाड़ी है। उन्होंने रोहतक में हुई जूनियर एथलेक्टिस चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था। नैंसी से नार्थ जोन प्रतियोगिता में भी पदक की उम्मीद है। नैंसी को कोच हरेंद्र सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल में ट्रेनिंग दे रहे हैं। उनकी तकनीक में सुधार कराया जा रहा है।

पानीपत का सागर रुहल भाला फेंक खेल के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। वे भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। सागर ने बताया कि वह सीनियर भाला फेंक खिलाड़ी विक्रांत मलिक के पास ट्रेनिंग ले रहा है। वह आगामी प्रतियोगिता में पदक जीतने का प्रयास करेगा। उधर पानीपत के खिलाड़ी राहुल चौधरी, दीपक रावल, मोहित, आर्यन, विनय, अन्नू, और तन्नू भी नार्थ जोन स्पर्धा में पदक की दावेदारी पेश करेंग।

खुशी चौहान से भी है पदक की उम्मीद

शिवाजी स्टेडियम की हैमर थ्रो खिलाड़ी खुशी चौहान भी हरियाणा एथलेटिक्स दल का हिस्सा है। खुशी ने राज्य स्तरीय जूनियर एथलेक्टिस प्रतियोगिता में रजत और राज्य स्तरीय यूथ स्पर्धा में हैमर थ्रो में कांस्य पदक जीता है। खुशी के पिता नितिन चौहान भी 800 मीटर दौड़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं।

कोच महीपाल गौड़ ने बताया कि खुशी सुबह-शाम तीन-तीन घंटे अभ्यास कर रही है। उनसे नार्थ जोन में पदक की पूरी उम्मीद है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement