Facebook twitter wp यूपी में No.1 जेल का खाना, FSSAI ने फर्रुखाबाद की कारागार की पाकशाला को दिया फाइव स्टार रेटिंग का सर्टिफिकेट
फर्रुखाबाद NOI :- जिला कारागार फतेहगढ़ की पाकशाला को एफएसएसएआइ (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) की ओर से फाइव स्टार रेटिंग का प्रमाण पत्र दिया गया है। यह प्रमाण पत्र प्रदेश में अभी तक फतेहगढ़ जिला जेल को ही मिला है। प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर डीजी जेल आनंद कुमार ने भी अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है।
जिला जेल फतेहगढ़ की पाकशाला के भोजन की उच्च गुणवत्ता के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से की गई जांच के बाद एफएसएसएआइ का फाइव स्टार प्रमाण पत्र दिया गया है। अधीक्षक बीएस मुकुंद ने बताया कि जिला जेल के लिए यह गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ इसी जेल को अभी तक फाइव स्टार प्रमाण रेटिंग मिली है।
उन्होंने पाकशाला की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए जेलर अखिलेश कुमार, उप जेलर शैलेश सोनकर, अखिलेश मिश्रा को भी बधाई दी। भोजनालय ड्यूटी में तैनात सुकेंद्र कुमार तोमर को भी जेल अधीक्षक द्वारा इस उपलब्धि पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को इस आशय का प्रमाण पत्र सौंपा था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments