Facebook twitter wp गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, आने वाले सप्ताह में रिकवरी की उम्मीद
नई दिल्ली, NOI: इस सप्ताह शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। एक तरफ जहां Nifty 0.11% की गिरावट के साथ 17539.45 के आंकड़े पर बंद हुआ, तो वहीं Sensex 0.05% की गिरावट के साथ 58,803.33 के आंकड़े पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर 5 सितम्बर को जारी किये जाने वाले S&P Global Services PMI के आंकड़ों पर रहेगी। बता दें कि S&P Global India Services PMI जून के 59.2 के आंकड़े के मुकाबले गिर कर जुलाई महीने में 55.5 पर आ गया था।
सके अतिरिक्त 9 सितम्बर को जारी होने वाले Deposit Growth व Bank Loan Growth के आंकड़े भी आने वाले सप्ताह में काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। देश में अगस्त महीने में वैल्यू ऑफ लोन में आई 8.4% की बढ़त के साथ यह आंकड़े काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। साथ ही इसी दिन फॉरेन एक्सचेंज रिसर्व के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।
सके अतिरिक्त 9 सितम्बर को जारी होने वाले Deposit Growth व Bank Loan Growth के आंकड़े भी आने वाले सप्ताह में काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। देश में अगस्त महीने में वैल्यू ऑफ लोन में आई 8.4% की बढ़त के साथ यह आंकड़े काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। साथ ही इसी दिन फॉरेन एक्सचेंज रिसर्व के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments