भारत में लॉन्च हुई HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक, 20 पैसे में चलेगी एक किलोमीटर
भारतीय बाजार में Revolt RV400, Oben Rorr को टक्कर देने के लिए HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने OXO मोटरसाइकिल को पेश किया है।
रेंज और स्पीड-
रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चला सकते हैं। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड मिलता है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है
चार्जिंट टाइम
16A चार्जर के साथ इसकी क्षमता 0 से 80% तक जाने के लिए चार्जिंग समय 4 घंटे से कम का लग सकता है।
बुकिंग और एडवांस फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4G कनेक्टिविटी और OXO ऐप स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। वहीं HOP को OXO X के टीजर से पहले ही 5,000 बुकिंग भी मिल चुकी है।
इंजन
नई HOP इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रियर व्हील माउंटेड हब मोटर मिलता है। जो 6.2 kW की पीक पावर और 200 Nm का व्हील टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें ईको, पावर और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड भी मिलता है। इसमें 72V का eFlow पावरट्रेन है और इसकी बैटरी में 3.7 kWh की NMC सेल भी है। वहीं HOP OXO डिजाइन के मामले में Yamaha FZ वर्जन 2.0 से काफी मिलता -जुलता है। OXO के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं और सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है।
कीमत और वारंटी
OXO- 1,24,999 हजार रुपये है, वहीं इसकी वारंटी की बात की जाए तो कंपनी 3 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी ऑफर कर रही है।
OXO X- 1,39,999 हजार रुपये। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार साल की वारंटी मिलती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments