2023 तक सड़कों पर दौड़ेगी टाटा की किफायती इलेक्ट्रिक कारें, देखने को मिल सकते हैं 10 नए EVs
12- 18 महीनों में आएगी ई-कारें
टाटा मोटर्स, अगले 12 से 18 महीनों में सस्ती कीमतों पर जेनरेशन -1 और जेनरेशन -2 वाली ईवी लाने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा कि नेक्सन से भी कम कीमत पर नई इलेक्ट्रिक कारों की योजना बनाई जा रही है, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। वहीं, अगले पांच सालों में हर साल दो नए इलेक्ट्रिक वाहन या 10 नए ईवी लॉन्च करने की योजना भी बनाई जा रही है|
बता दें कि भारत में नेक्सन EV 14.99 लाख रुपये से शुरू है और यह महिंद्रा की XUV400 से मुकाबला करेगी। दूसरी तरफ, वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में टाटा की हिस्सेदारी 88 प्रतिशत थी और 2024-25 तक कंपनी को एक बहुत हिस्सेदार के रूप में आने की उम्मीद है।
इन मॉडलों को किया जा सकता है लॉन्च
जानकारी के मुताबिक, 2024 में कंपनी Tata Curvv मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने वाली है। वहीं, 2025 में AVINYA कॉन्सेप्ट पर आधारित जनरेशन -3 EV रेंज लॉन्च करने की तैयारी भी की जा रही है। इसके अलावा, नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी के जनरेशन-2 मॉडल्स को भी लाया जा सकता है। जेन-2 प्रॉडक्ट्स को एक उन्नत प्लेटफॉर्म पर बनाये जाएंगे, जो खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए है, लेकिन इनका इस्तेमाल आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक मॉडल दोनों के लिए किया जा सकता है।
वर्तमान में टाटा के इस कार की है डिमांड
टाटा मोटर्स की लंबी दूरी वाली नेक्सन ईवी मैक्स को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.7 लाख रुपये है। इसकी बढ़ती मांग के कारण नेक्सन ईवी की औसत वेटिंग पीरियड छह महीने है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments