मनाली, NOI: Himachal Tourism, Paragliding Sites, साहसिक खेलों के शौकीन हैं तो तैयार हो जाएं। हिमाचल प्रदेश में दो महीने बाद एक बार फि‍र से एडवेंचर गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। खासतौर पर पर्यटन स्‍थलों में एक बार फि‍र से रौनक बढ़ेगी। जिस कारण पर्यटन व्‍यवसाय भी गति पकड़ेगा। जुलाई के पहले सप्ताह से मंदी की मार झेल रहे कुल्‍लू व मनाली घाटी के हजारों कारोबारियों को राहत मिलेगी। कुल्लू व मनाली आने वाले सैलानी 15 सितंबर से राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकेंगे। बरसात के कारण 15 जुलाई से साहसिक खेलें बंद कर दी गई थीं। अब 15 सितंबर से इस पर लगी रोक हट जाएगी। हालांकि इस बार बरसात का क्रम जल्द शुरू होने से पर्यटन कारोबार 30 जून से ही मंदा हो गया।

व्यास नदी में रिवर राफ्टिंग व सोलंग में पैराग्लाइडिंग शुरू होने से छोटे कारोबारियों का व्यवसाय भी शुरू हो जाएगा। कुल्लू और मनाली में कारोबारियों को विंटर सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। गौरतलब है कि कुल्लू- मनाली सहित पूरे हिमाचल में हर साल बरसात के कारण 15 जुलाई से 15 सितंबर तक एडवेंचर गतिविधियां नियमानुसार बंद रहती हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जाता है। अब रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के कारोबारी तैयारी में जुट गए हैं।

कुल्‍लू में ये हैं पैराग्‍लाइडिंग और राफ्टि‍ंग साइट

जिला कुल्‍लू के पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पैराग्‍लाइडिंग की शुरुआत हुई। धीरे धीरे मढ़ी, मझाच, रायसन व फोजल में पैराग्लाइडिंग साइट चिह्नित की गईं। पर्यटन विभाग की ओर से यही स्थान पैराग्लाइडिंग के लिए चिह्नित किए हैं। रायसन बंदरोल, बबेली से वैष्णो मंदिर और शमशी से झिड़ी के बीच की जगह राफ्टिंग के लिए चिह्नित की हुई है।

यह है हिमाचल की सबसे उपयुक्‍त साइट

हिमाचल प्रदेश में सबसे उपयुक्‍त और मशहूर पैराग्‍लाइडिंग साइट जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में हैं। बिलिंग में विश्‍व स्‍तर के मुकाबले भी हो चुके हैं। यहां कई पैराग्‍लाइडर पायलट हैं, जो पर्यटकों के लिए टेंडम फ्लाइट करवाते हैं।

इसलिए रहता है प्रतिबंध

15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्‍लाइडिंग और रिवर राफ्ट‍िंग पर प्रतिबंध रहता है। बरसात के मौसम में नदियां उफान पर रहती हैं, ऐसे में राफ्टि‍ंग करना खतरे से खाली नहीं रहता। वहीं बरसात में मौसम कभी भी करवट बदल देता है। पलभर में बादल आ जाते हैं व बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में इस मौसम में पैराग्‍लाइडिंग करना खतरे से खाली नहीं रहता। ऐसे प्रशासन की ओर से इस दौरान दोनों साहसिक खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

प्रशासन देगा अनुमति

जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर से पर्यटन गतिविधियों पर लगा प्रतिवंध हट जाएगा। प्रशासन की ओर से साहसिक खेल गतिविधियां करवाने की अनुमति दे दी जाएगी।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement