हिमाचल में दो महीने बाद शुरू होगी पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग, कुल्लू और कांगड़ा में ये हैं बेस्ट साइट
कुल्लू में ये हैं पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग साइट
जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत हुई। धीरे धीरे मढ़ी, मझाच, रायसन व फोजल में पैराग्लाइडिंग साइट चिह्नित की गईं। पर्यटन विभाग की ओर से यही स्थान पैराग्लाइडिंग के लिए चिह्नित किए हैं। रायसन बंदरोल, बबेली से वैष्णो मंदिर और शमशी से झिड़ी के बीच की जगह राफ्टिंग के लिए चिह्नित की हुई है।
यह है हिमाचल की सबसे उपयुक्त साइट
हिमाचल प्रदेश में सबसे उपयुक्त और मशहूर पैराग्लाइडिंग साइट जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में हैं। बिलिंग में विश्व स्तर के मुकाबले भी हो चुके हैं। यहां कई पैराग्लाइडर पायलट हैं, जो पर्यटकों के लिए टेंडम फ्लाइट करवाते हैं।
इसलिए रहता है प्रतिबंध
15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग पर प्रतिबंध रहता है। बरसात के मौसम में नदियां उफान पर रहती हैं, ऐसे में राफ्टिंग करना खतरे से खाली नहीं रहता। वहीं बरसात में मौसम कभी भी करवट बदल देता है। पलभर में बादल आ जाते हैं व बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में इस मौसम में पैराग्लाइडिंग करना खतरे से खाली नहीं रहता। ऐसे प्रशासन की ओर से इस दौरान दोनों साहसिक खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
प्रशासन देगा अनुमति
जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर से पर्यटन गतिविधियों पर लगा प्रतिवंध हट जाएगा। प्रशासन की ओर से साहसिक खेल गतिविधियां करवाने की अनुमति दे दी जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments