लखनऊ NOI :-  लखनऊ के लालकुआं स्थिति राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। सुबह छह बजे से आयकर की टीम गोपाल राय के आवास पर पूछताछ कर रही है। टीम ने आवास से कई दस्तावेज, लैपटाप अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर आयकर की टीम ने यह छापेमारी की है।

गोपाल राय कई एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियों को फंडिंग करने में भी गोपाल राय की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अभी किसी तरह की नगदी या ज्वेलरी मिलने की सूचना नहीं मिली है। आयकर के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं। यह छापेमारी देर रात जारी रह सकती है। बता दें कि आयकर विभाग की दिल्ली से आई टीमों ने कई स्थान पर सर्च आपरेशन चलाया है। सुबह ही भारी पुलिस बल के साथ आयकर की टीमें पहुंच गई थीं। चुनावी चंदे में हेरफेर को लेकर निर्वाचन आयोग से मिले इनपुट के आधार पर देश भर में छापेमारी चल रही है।

गोपाल राय के आवास पर अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद का कार्यालय का बोर्ड लगा है, जिस पर मोदी, योगी, स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीर है। दूसरा बोर्ड औद्योगिक एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद का लगा है। एक और बोर्ड है केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान जिस पर अर्पणा सिंह, राजनाथ सिंह, दीनानाथ सिंह, बृजेश पाठक और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ गोपाल राय के तस्वीरें हैं। एक कार्यालय राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का लगा हुआ है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement