NOI :- पद्मश्री से सम्मानित व मिनी गांधी के नाम से चर्चित डा. रामजी सिंह के गांव इंद्ररुख इलाके में ही मुंगेर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल का निर्माण होगा। यहां निर्माण के लिए पहले ही प्रस्ताव भेजा गया है। इस फैसले से इंद्ररुख ही नहीं बल्कि आसपास के 12 गांव में खुशी की लहर देखी जा रही है। मेडिकल कालेज को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। कालेज के लिए 25 से 27 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। भूमि मापी का काम अंचलाधिकारी जमालपुर जयप्रकाश के नेतृत्व में कर लिया गया है। सरकार को रिपोर्ट भेजने के पहले डीएम नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर छह बार प्रशासन की टीम भूमि की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया है। भू-स्वामियों से शपथ पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रेलवे स्टेशन और एनएच से नजदीक

प्रस्तावित मेडिकल कालेज भलार-इंद्ररुख वायपास सड़क किनारे इंद्ररुख मौजा में बनेगा। यह मुख्यालय से महज छह किलोमीटर, एनएच-80 से से डेढ़ किलोमीटर, लखीसराय से 37 किलोमीटर, जमालपुर रेलवे स्टेशन से ढाई किलोमीटर, सफियासराय पुलिस स्टेशन से दो किलोमीटर, हवाई अड्डा से ढाई किलोमीटर दूर है। प्रस्तावित मेडिकल कालेज तक पहुंचने में लखीसराय से 40 से 45 मिनट और अन्य जगहाें से 10 से 15 मिनट का समय लगेगा।

बढ़ गया भूमि का दर

मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के निर्माण की खबर से ही आसपास भूमि का दर आसमान पहुंच गया है। कल तक यहां की भूमि को पूछने वाला कोई नहीं था, अचानक भूमि के दर में इजाफा हो गया। कई छोटे बड़े व्यापारी और उद्योगपति भूमि खरीद रहे हैं।

किसानों में खुशी की लहर

मेडिकल कालेज खुलने की आस पर जमालपुर, इंद्ररुख, रामपुर,वलीपुर, गांधीटोला, फुल्का फरीदपुर,भलार, हलिमपुर, गौरीपुर,केशोपुर सहित कई गांव के किसान मजदूर छात्र नौजवान व बुद्धिजीवी वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है। किसान शंभू शरण सिंह, प्रोफेसर राजीव नयन, प्राचार्य शंकर कुमार सिंह, डा. पप्पू कुमार, उप मुखिया राजकिशोर मंडल, प्रो. रामाश्रय सिंह, किसान नेता संजय सिंह, मजदूर नेता इंद्रदेव सहित दर्जनों ने बताया कि अब इस इलाके का कायाकल्प होने वाला है।

नहीं जाना होगा पढ़ाई के लिए बाहर

मेडिकल की पढ़ाई महंगा होता है। हर युवा की कोशिश होती है वह डाक्टर बने। मेडिकल कालेज में दाखिला करवाने को लेकर अभिभावक अपने बच्चे को महानगर कर्ज लेकर भी भेजने को मजबूर होते हैं। मुख्यालय से महज छह किलोमीटर से सटे भलार-इंदरुख बायपास सड़क किनारे खुलने वाले मेडिकल से मुंगेर ही नहीं आसपास के जिले के युवाओं को बड़े शहर का रूख नहीं करना पड़ेगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement