मेरठ: ढाई लाख के इनामी बद्दो के करीबी डिपिन सूरी की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त, तीन थानों की पुलिस बुलाई
यह है मामला
टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो के सहयोगी और फरारी में अहम भूमिका निभाने वाले डिपिन सूरी पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सुपरटेक पामग्रीन स्थित डिपिन सूरी के सवा करोड़ की कीमत के फ्लैट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फ्लैट पर सील लगाकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों की निगरानी में दे दिया है। समय समय पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर फ्लैट की निगरानी करती रहेगी। जब्तीकरण की कार्रवाई के समय डिपिन सूरी की मां सुमन सूरी, पत्नी नेहा सूरी और भाई विनित सूरी भी मौजूद थे। उन्होंने जब्तीकरण की कार्रवाई का विरोध किया है। तीन थानों की पुलिस मौके पर होने के बाद उन्हें हटा दिया गया था। करीब 20 मिनट में पुलिस अपनी जब्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद वापस लाैट गई। जब्तीकरण का नोटिस लगने के बाद ही परिवार के लोगों ने फ्लैट को खाली कर दिया था। सुमन सूरी सुपरटेक के अन्य फ्लैट में सामान के साथ शिफ्ट हो गई है, जबकि गैंगस्टर में जमानत के बाद डिपिन सूरी पत्नी और बच्चों के साथ देहरादून शिफ्ट हो गया है।
इन्होंने बताया...
एएसपी विवेक यादव का कहना है कि बद्दो का बेहद करीबी रहा है डिपिन सूरी। उसकी फरारी में भी डिपिन की अहम भूमिका सामने आ चुकी है। अब डिपिन के अलावा बद्दो के करीबी पपीत बढ़ला की संपत्ति जब्तीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। उसकी संपत्ति को भी पुलिस ने तजदीक कर लिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments