अलीगढ़ NOI :-  हरदुआगंज तापीय परियोजना की 110 मेगावाट की सात नंबर यूनिट के बायलर का तापमान डिस्टर्ब होने के चलते बुधवार की सुबह बंद हो गई। जिसके चलते परियोजना का बिजली का उत्पादन भी गिर गया। thermal project में चार यूनिटों में से दो यूनिटों से बिजली का उत्पादन हो रहा है। जानकारी मिलने पर तकनीशियनों की टीम युद्व स्तर से सात नंबर यूनिट कर मरम्मत करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है देर रात तक लाइट अप हो जाएगी।

एक माह से चल रहा ओवरहालिंग का काम : परियोजना की सबसे बड़ी 660 मेगावाट की दस नंबर यूनिट एक माह के लिए shutdown for overhauling पर है।यह यूनिट भी दो माह से लगातार लीकेजिंग की समस्या से जूझ रही है। जिसके चलते प्रबंधन को ओवरहालिंग का फैसला लेना पड़ा ।

ये रही बिजली उत्‍पादन की स्‍थिति :  फिलहाल परियोजना में क्रमशः 250 मेगावाट की आठ नंबर यूनिट से 128 मेगावाट, 250 मेगावाट की नौ नंबर यूनिट से 136 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। कुल 1270 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता रखने वाली तापीय परियोजना से 264 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

समस्या के समाधान पर तहसील का सम्मान

अलीगढ़ । कोल तहसील के तहसीलदार डा. गजेंद्र पाल सिंह का मंगलवार को देवी नगला क्षेत्र के न्यू लेखराज नगर के लोगों ने कार्यालय पहुंचकर सम्मानित किया। स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह, रानू गौतम, महेश चंद्र व जयकिशन ने बताया कि वह रास्ते की समस्या को लेकर काफी परेशान थे। कई बार अफसरों से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। पिछले दिनों उनकी मुलाकात तहसीलदार कोल डा. गजेंद्र पाल सिंह से हुई। पूरी समस्या के बारे में विस्तार से इन्हें अवगत कराया।

तहसीलदार कोल ने समस्या पर विशेष दिलचस्पी लेकर जांच कराई। टीम ने मौका मुआयना किया। सामने आया कि कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर कर रखा था। टीम ने मौके पर जाकर रास्ते को खुलवा दिया। अब उनकी समस्या खत्म हो गई है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement