एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट भले ही पंजाब के उलट फैसला दे, फिर भी नहीं जाने देंगे अन्य राज्य को पानीः सुखपाल खैहरा
चंडीगढ़ NOI :- कांग्रेस के विधायक व किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल खैहरा ने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट अगर पंजाब के उलट भी फैसला सुनाती है तो भी एक बूंद पानी दूसरे राज्यों को नहीं जाएगा।
इस दौरान उन्होंने यह भी कह दिया कि भले ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब के उलट आ जाए, लेकिन एसवाईएल में पानी नहीं जाएगा। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब विधानसभा को इसके लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि विधानसभा संवैधानिक संस्था है।
बोर्ड कारपोरेशन के चेयरमैन लगाने को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व सुखपाल खैहरा के खिलाफ दर्ज किए गए धोखाधड़ी के मामले में खैहरा ने कहा कि यह नफरत और बदलाखोरी की राजनीति है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जिस लेटर हेड को लेकर उनके खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है वह पोस्ट सबसे पहले आम आदमी पार्टी के अंकित सक्सेना ने फेसबुक पर डाली थी। उन्होंने कहा कि मैंने तो वहीं से इस पोस्ट को अपने टि्वटर हैंडल पर फारवर्ड किया।
उन्होंने कहा कि अंकित सक्सेना आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया विंग के चेयरमैन हैं और उनकी पहुंच का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब भगवंत मान का विवाह हुआ था तो वह केजरीवाल के साथ इस विवाह समारोह में उपस्थित थे, जबकि इस समारोह में आम आदमी पार्टी के विधायक तक मौजूद नहीं थे।
खैहरा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ें। इसके इसके लिए उन्होंने मोहाली से एक महिला प्रभजोत कौर को हथियार बनाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पहले भी उनके ऊपर इस तरीके के पर्चे दर्ज हुए हैं, जिसे कोर्ट ने खारिज किया है। वह इस मामले को भी हाई कोर्ट लेकर जाएंगे, क्योंकि यह बदला खोरी का मामला है इसलिए या केस भी खारिज होएगा।
साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस को चेतावनी दी कि केजरीवाल तो दिल्ली के हैं और माफी मांगकर छूट जाएंगे इससे पहले भी वह कई नेताओं से माफी मांग चुके हैं लेकिन पुलिस अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, क्योंकि समय बदलते देर नहीं लगती। सुखपाल खैहरा ने पंजाब की एक्साइज पालिसी की जांच सीबीआइ से करवाने की भी मांग की।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments