डाडासीबा में पहाड़ी से टकराई बाइक, गंभीर रूप से घायल युवक की टांडा से पीजीआइ ले जाते वक्त मौत
डाडासीबा NOI :- Dadasiba Road Accident, पुलिस चाैकी डाडासीबा के तहत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक का मोटरसाइकिल पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व पीजीआइ चंडीगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। डाडासीबा के तहत पड़ते निचली बड्डल निवासी साहिल कुमार की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा देर शाम उक्त युवक अपनी बाइक पर सवार होकर बढल की ओर जा रहा था कि अचानक पहाड़ी से टकरा गया।
युवक को हादसे में गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के लिए उक्त युवक को देहरा सिविल अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से इसे टांडा रेफर किया गया। लेकिन इसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां चिकित्सकों ने इसे पीजीआइ रेफर कर दिया। जहां इसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना के मुताबिक साहिल के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और वह अपने नाना विधि चन्द गांव निचली बढल के घर में ही रहता था। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। युवक की मौत हो चुकी है।
नैहरनपुखर में गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर केस
डाडासीबा। नैहरन पुखर के समीपवर्ती पड़ते कस्बा में 80 वर्षीय बुजुर्ग को एक गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। शिकायतकर्ता कोमल कांत पुत्र जगदीश राम निवासी ढलियारा ने पुलिस में शिकायत की है कि कस्बा में गाड़ी नंबर एचपी 36 ई7454 ने साइड से उसे टक्कर मार दी है। वहीं, इस संदर्भ में देहरा थाना में गाड़ी चालक रोहित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने की है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments