Queen Elizabeth: पहली यात्रा के दौरान राजस्थान में सोने-चांदी से सजे हाथी पर हुईं थी सवार, देखें- तस्वीरें
उदयपुर NOI :- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। वह तीन बार भारत आईं और अपनी पहली यात्रा में वह उदयपुर और जयपुर भी आईं। राजस्थान की यात्रा के दौरान वह जयपुर के समीप भांकरोटा गांव भी पहुंची और वहां सिंचाई सिस्टम का उद्घाटन किया।
महारानी एलिजाबेथ की राजस्थान यात्रा को लेकर उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर भारत की पहली यात्रा के दौरान वह 30 जनवरी 1961 को उदयपुर भी आईं थी। यहां उनका उदयपुर यानी मेवाड़ के पूर्व राजघराने के मुखिया महाराणा भगवतसिंह ने स्वागत किया। इस दौरान उन्हें शिवनिवास पैलेस जो अब लग्जरी होटल है में ठहराया गया। यहां जगनिवास जो अब होटल लैक पैलेस है, के अलावा पीछोला झील, जगमंदिर सहित शहर के प्रमुख स्थलों का दौरा किया। इस दौरान वह शहर के कुछ चुनिंदा लोग जिनमें मेहता उदयलाल भी शामिल थे, से मिलीं।
महारानी एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप 23 जनवरी 1961 को जयपुर आए थे। राजस्थान की यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ जयपुर के समीप भांकरोटा गांव भी गई, जो अब जयपुर शहर में ही आता है। वहां उन्होंने पेयजल सप्लाई योजना का शुभारंभ भी किया। जयपुर में महारानी का स्वागत जयपुर के पूर्व राजघराने के मुखिया सवाई मानसिंह और महारानी गायत्री देवी ने किया। महारानी गायत्री देवी ने अपनी लिखी पुस्तक में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की राजस्थान यात्रा के संस्मरण लिखे हैं।
महारानी एलिजाबेथ को देखने जयपुर के लोग सड़कों पर उमड़ गए थे। जयपुर के सिटी पैलेस में महारानी को सोने और चांदी के आभूषण से सजाए हाथी पर बिठाकर ले जाया गया। उनके साथ राजस्थानी परम्परा के अनुसार काफिला ले जाया गया। सिटी पैलेस की ऑडियंस पवेलियन में महारानी एलिजाबेथ का स्वागत किया। भव्य एवं अद्भुत कार्यक्रम के बाद महारानी एवं प्रिंस फिलिप सरकारी लग्जरी ट्राम से शिकारगाह पर गए थे। जहां प्रिंस फिलिप ने एक टागर का शिकार भी किया, जो विवादों में रहा और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।
जयपुर से महारानी एलिजाबेथ को रणथंभौर किला ले जाया गया, जिसे अभेद्य माना जाता है। वहीं उनके लिए शानदार डिनर पार्टी रखी गई। राजस्थान की यात्रा के दौरान महारानी जयपुर के राजमहल पैलेस में ठहरी जो अब लग्जरी होटल है। इस महल के जिस कमरे में एलिजाबेथ ठहरी थीं, आज महारानी एलिजाबेथ सुइट के नाम से जाना जाता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments