जालंधर NOI :-  शाहकोट हलके में विभिन्न प्रोजेक्टों में घालमेल के मामले सामने आ रहे हैं और सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। प्रशासन के अधिकारियों तथा स्थानीय विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के बावजूद भी इंसाफ नहीं मिला। यह बातें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बाबा संतोख सिंह स्कूटर वाला ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने चेतावनी दी है अगर उनकी मांगे पूरी न की गई तो 18 सितंबर को बस स्टैंड मलसियां में अनिश्चितकालीन के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को मांगों को लेकर भूख हड़ताल की थी, परंतु शाहकोट के तहसीलदार बीडीपीओ तथा पुलिस प्रशासन के अलावा हलका इंचार्ज रतन सिंह काकड़ कला ने उन्हें 15 दिन में बनती कार्रवाई करवाने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म करवा दी थी। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी भेजा है।

जसविंदर सिंह ने बताया कि हवेली पत्ती श्मशान घाट व छप्पड़ में मछली फार्म, अकल पत्ती मलसियां में कालोनियों की गैरकानूनी खरीद व प्राइवेट कालोनियों में सीवरेज पाइप डालने की प्रक्रिया में घालमेल, खुरमपुर पत्ती में काटी दुकान, पंचायती जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने तथा शाहकोट इलाके में गैरकानूनी तारीके से चल रही माइनिंग को बंद करवाने और इलाके में राजनीतिक प्रतिनिधियों को विभिन्न मामलों में बेवजह क्लीन चिट दिलवाने सहित अनेक मांगों को लेकर इंसाफ की मांग की है। इस मौके पर हरदेव सिंह तथा हरभजन सिंह भी मौजूद थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement