हिसार NOI :- हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के सभी कुख्यात गैंगेस्टरों के घर पर एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी की छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी की वजह गायक सिद्धू मूसेवाला में शामिल हत्‍यारों का पाकिस्‍तान से कनेक्‍शन भी बताया जा रहा है। एनएआई ने हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की है। इसमें भिवानी के दीपक उर्फ टीनू और झज्‍जर के बदमाश कवित के घर भी टीम पहुंची है।

दीपक उर्फ टीनू भिवानी के तेलीवाड़ा का रहने वाला है। ये अभी तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार इसे मूसेवाला केस में रेकी करने पर पकड़ा गया था। वहीं दीपक का भाई भी लारेंस के गैंग से ही जुड़कर काम करता है। एएनआई को बड़ी लीड मिली है, जिसके आधार पर ही तीन राज्‍यों में गैंगस्‍टरों के घर खंगाले जा रहे हैं।

टीनू का भाई चिराग बहादुरगढ़ में एसटीएफ ने दिल्ली के कुख्यात मनोज बक्करवाला के साथ जुलाई में गिरफ्तार किया था। उस समय मनोज समेत लारेंस गैंग के पांच गुर्गे पकड़े गए थे। ये गिरोह के लिए लग्जरी गाड़िया चोरी करके या लूटकर लाते थे। साथ ही चिराग , इस गैंग के नशे के कारोबार को भी संभालता रहा है। ये गैंग भी बेहद खतरनाक है।

वहीं एनआईए ने झज्जर में बादली के माजरी गांव में भी छापेमारी की है। अपराधी कवित के घर पर टीम पहुंची है। एनआईए के साथ सीआईए स्टाफ और बादली पुलिस भी पहुंची। कवित का बड़े गैंगस्टरों के साथ संबंध होने का अंदेशा जताया गया है। स्वजनों से पूछताछ की जा रही है। कवित पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। हरियाणा और दिल्ली में मामले दर्ज हैं

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement