गाजियाबाद NOI :-  गाजियाबाद के मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में युवती को शोहदे ने तेजाब फेंकने की धमकी दी है। आरोप है कि वह युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।

कोचिंग जाते समय भी करता था परेशान

कालेज व कोचिंग जाते समय भी आरोपित युवती को तंग करता है। दो दिन पहले आरोपित जबरन उन्हें अपने साथ ले जाने लगा। किसी तरह आरोपित के चंगुल से भागकर युवती अपने घर पहुंची। आरोपित की हरकतों से परेशान युवती ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

गाजियाबाद: चोरी का विरोध करने पर देवर ने बेरहमी से पीटा

उधर, मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चोरी का विरोध करने पर देवर द्वारा भाभी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि देवर भाभी के कमरे में रखी सेफ से रुपए चोरी कर रहा था। ऐसा करता देख उन्होंने रोका तो देवर भड़क गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की।

मामले में महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। एक गांव के रहने वाले व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी गृहणी हैं। बीते शाम महिला घर पर खाना बना रही थी। इस बीच देवर उनके कमरे में गया और सेफ से रुपये चोरी करने लगा। महिला ने मना किया तो आरोपित भड़क गया और उनके साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए आरोपित ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की। शोर मचाने पर उनकी सास व ननद वहां आ गई।

महिला ने उन्हें आरोपित की करतूत बताई तो वे उल्टा उसे ही गलत बताने लगी। महिला के मुताबिक, तीनों ने मिलकर उन्हें खूब पीटा। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। मामले में एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शशांक, ज्योति व कविता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छानबीन शुरू कर दी है। जिसकी भी भूमिका सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement