नई दिल्‍ली, NOI: भारत बड़ी तेजी से वैक्‍सीनेशन की राह में आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार पूरे देश में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस महामारी से उबरने में पूरी मदद कर रही है। सरकार लगातार कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इसकी गति को तेज करने के लिए अपनी प्रतिबद्धत्‍ता जता चुकी है। इस इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए लगातार राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रही है। जहां पर अधिक मामले आ रहे हैं उनसे लगातार केंद्र सरकार संपर्क बनाए हुए है। 

वैक्‍सीनेशन की ताजा रफ्तार की बात करें तो प्रेस इंफोर्मेशन ब्‍यूरो (पीआईबी) द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी के मुताबिक केंद्र की तरफ से अब तक 511646830 कोरोना वैक्‍सीन की खुराक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करवाई जा चुकी हैं। वहीं आने वाले दिनों में करीब 2049220 वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त खुराक भी इन्‍हें दी जाएंगी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से अब तक कुल 495327595 कोरोना वैक्‍सीन की खुराक की खपत की जा चुकी है। इसमें वो वैक्‍सीन की खुराक भी शामिल हैं जो बर्बाद हुई हैं। इसके अलावा इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी करीब दो करोड़ से अधिक खुराक अब भी बची हुई हैं। इसमें 385631050 पहली और 109696545 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। बता दें कि ये आंकड़े 6 अगस्‍त 2021 की सुबह 7 बजे तक के हैं। 

आपको बता दें कि देश में महामारी के खिलाफ वैक्‍सीनेशन का शुभांरभ जनवरी 2021 में किया गया था। तब से अब तक इसके अलग अलग चरण भी सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं। भारत में 21 जून को सर्वाधिक 8270000 वैक्‍सीन की खुराक दी गई थी। अभी तक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम की स्थिति पर यदि नजर डालें तो इसमें टॉप पांच राज्‍यों में पहले नंबर पर उत्‍तर प्रदेश (5,28,49,007 खुराक) है। इसके बाद महाराष्‍ट्र (45995491 खुराक), गुजरात (35022273 खुराक), राजस्‍थान (34202687), मध्‍य प्रदेश (34165822 खुराक) है।

आपको बता दें कि कोविड-19 वैक्‍सीन के नए फेज की शुरुआत 21 जून 2021 को हुई थी। इस वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम को अधिक से अधिक वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराकर तेजी से बढ़ाया जा रहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पहले से सूचना भी दी गई है, जिससे वो इसका उचित बंदोबस्‍त कर सकें।केंद्र सरकार की तरफ से राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री वैक्‍सीन उपलब्‍ध करवाई जा रही हैं। आगे भी केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क प्रदान करेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement