Ahmedabad News: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी; 7 मजदूरों की मौत
अहमदाबाद NOI :- गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गुजरात यूनिवर्सिटी के पास पासपोर्ट ऑफिस रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई है। लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। जिस इमारत में ये हादसा हुआ है, उसका नाम एस्पायर-2 बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह एस्पायर-2 इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। तभी सातवीं मंजिल से मजदूरों से सवार एक लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट से मजदूरों को बाहर निकाला। राहत व बचाव कार्य में आसपास के लोगों ने भी मदद की। हादसे के बाद वहां मजदूरों की चीख-पुकार मच गई थी।
घायल की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर है। घायल का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है।
सभी मृतक पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे
- मृतकों में संजयभाई बाबूभाई नायक
- जगदीशभाई रमेशभाई नायक
- अश्विनभाई सोमभाई नायक
- मुकेश भरतभाई नायक
- मुकेशभाई भरतभाई नायक
- राजमल सुरेशभाई खराडी
- पंकजभाई शंकरभाई खराडी शामिल हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments