कानपुर NOI :- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसगंगा सिटी गेट संख्या के पास गंगा बैराज रोड पर हादसे में दो चचेरे भाइ समेत तीन दोस्तों की मौत और चौथे की हालत गंभीर होने से बिठूर के गंगपुर चकबदा गांव में मातम पसरा है। हर गली में सन्नाटा पसरा है और करुण क्रंदन का शोर गूंज रहा है। चारों दोस्त चाचा की कार मांग कर जन्मदिन पार्टी मनाने की बात कहकर घर से निकले थे।

बिठूर थाना क्षेत्र के गंगपुर चकबदा गांव में दो चचेरे भाइयो 23 वर्षीय सुमित गौड़ और 22 वर्षीय विशाल गौड़ और 24 वर्षीय दीपक द्विवेदी उर्फ़ प्रशांत की मौत की जानकारी मिलते ही मातम छा गया। जबकि पड़ोसी दोस्त  आलोक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है। 

घरवालों ने बताया कि मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास प्रशांत ने चाचा पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य भैय्यन दुबे से ईको स्पोर्ट्स कार जन्मदिन पार्टी मनाने जाने की बात कहकर मांगी थी। इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले दोस्त चचेरे भाइयों विशाल गौड़ व सुमित गौड़ और अलोक गौड़ के साथ कार से गंगा बैराज की तरफ निकल गए थे।

रात में ही उन्नाव सीमा में गंगा बैराज रोड पर ट्रांसगंगा सिटी गेट संख्या एक के सामने पशु अहार लादकर जा रहे ट्रक से भिड़ंत में कार के परखचे उड़ गए और सुमित, विशाल और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी गांव पहुंची तो उनके घरों में कोहराम मच गया। तीन युवकों की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा है। 

एक ही मोहल्ले में रहने वाले तीनों हमउम्र युवक आपस में दोस्त थे और बहुत पटती थी। विशाल और सुमित की मां एक ही घर में रोती रहीं और बिलखते रोते उनके आंसू सूख चुके थे। उनके मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी एक बार बेटे का चेहरा दिखा दो। चचेरे भाइयों की मौत से पिता रामचंद्र और राजकुमार भी बेसुध एकटक निहार रहे थे। ग्रामीण भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement