Kanpur Ganga Bairaj Car Accident : जन्मदिन की पार्टी मनाने निकले थे चार दोस्त, मांगकर ले गए थे चाचा की कार
बिठूर थाना क्षेत्र के गंगपुर चकबदा गांव में दो चचेरे भाइयो 23 वर्षीय सुमित गौड़ और 22 वर्षीय विशाल गौड़ और 24 वर्षीय दीपक द्विवेदी उर्फ़ प्रशांत की मौत की जानकारी मिलते ही मातम छा गया। जबकि पड़ोसी दोस्त आलोक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है।
घरवालों ने बताया कि मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास प्रशांत ने चाचा पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य भैय्यन दुबे से ईको स्पोर्ट्स कार जन्मदिन पार्टी मनाने जाने की बात कहकर मांगी थी। इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले दोस्त चचेरे भाइयों विशाल गौड़ व सुमित गौड़ और अलोक गौड़ के साथ कार से गंगा बैराज की तरफ निकल गए थे।
रात में ही उन्नाव सीमा में गंगा बैराज रोड पर ट्रांसगंगा सिटी गेट संख्या एक के सामने पशु अहार लादकर जा रहे ट्रक से भिड़ंत में कार के परखचे उड़ गए और सुमित, विशाल और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी गांव पहुंची तो उनके घरों में कोहराम मच गया। तीन युवकों की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा है।
एक ही मोहल्ले में रहने वाले तीनों हमउम्र युवक आपस में दोस्त थे और बहुत पटती थी। विशाल और सुमित की मां एक ही घर में रोती रहीं और बिलखते रोते उनके आंसू सूख चुके थे। उनके मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी एक बार बेटे का चेहरा दिखा दो। चचेरे भाइयों की मौत से पिता रामचंद्र और राजकुमार भी बेसुध एकटक निहार रहे थे। ग्रामीण भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments